1. बेहतर रक्त परिसंचरण के लिए
शरीर के सभी अंगों को ठीक से कार्य करने के लिए आपके पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण अर्थात खून का प्रवाह बेहतर होना बहुत जरूरी है। शरीर में खून का प्रवाह ठीक ना होने से रक्त के थक्के जमने लगते हैं और बहाव रुक जाता है। इससे कई शारीरिक समस्याएं भी पैदा होती हैं। ऐसे में बादाम और किशमिश का एक साथ सेवन करने से रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाया जा सकता है।
2. मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए
सही ढंग से कार्य कर पाने के लिए तेज दिमाग और स्वस्थ मस्तिष्क का होना बहुत आवश्यक है। जिससे आप किसी भी कार्य को जल्दी और बेहतर ढंग से कर पाते हैं। आपके दिमाग को तेज बनाए रखने के लिए बादाम और किशमिश दोनों में ही कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए बादाम और किशमिश का साथ में सेवन करने पर तनाव तथा मस्तिष्क संबंधी रोगों के जोखिम को कम करने के साथ ही ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाया जा सकता है।
3. लंबे-घने बाल पाने के लिए
बादाम में विटामिन ई मौजूद होता है। बादाम तथा किशमिश दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये दोनों ही पोषक तत्व आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद माने गए हैं। इसलिए साथ में बादाम और किशमिश खाने से बालों को लंबा-घना बनाने में मदद मिलती है।
4. आयरन की कमी दूर करे
जिन लोगों को खून की कमी रहती है उनके लिए भी बादाम और किशमिश का सेवन करने के फायदे देखे जा सकते हैं। वैसे एनीमिया की समस्या महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में शरीर में आयरन की कमी दूर करने के लिए बादाम और किशमिश का साथ में सेवन बेहतर रहता है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होने के साथ ही शरीर को ताकत भी मिलती है।