bell-icon-header
स्वास्थ्य

World Blood Donor Day : अभी भी सालाना 5 से 7 हजार यूनिट रक्त की कमी, ये लोग नहीं कर सकते रक्तदान

World Blood Donation Day : विश्व रक्तदान दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है।

उदयपुरJun 14, 2024 / 12:41 pm

Manoj Kumar

World Blood Donor Day

उदयपुर. विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) प्रतिवर्ष 14 जून को मनाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है। आमजन की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्रतिवर्ष 25 से 27 हजार यूनिट रक्त एकत्रित होता है, जो नाकाफी है। इसके अलावा, यहां पर आने वाले मरीजों की संया के हिसाब से पांच से सात हजार यूनिट और रक्त की हर साल जरुरत होती है। इसकी पूर्ति के लिए लोगों को जागरूक कर प्रतिवर्ष शिविर लगाकर रक्त को एकत्रित कर लोगों की जान बचाई जाती है। रक्त से प्लाज्मा, आरवीसी व प्लेटलेट्स को अलग किया जाता है। आरएनटी में सरप्लस प्लाज्मा को सरकार की ओर से अधिकृत ठेकेदार को उपलब्ध करवाया जाता है, इसकी एवज में आरएनटी को राशि मिलती है।

ब्लड डोनेशन रक्तदाता को भी देता है लाभ: Blood donation also benefits the blood donor:

रक्तदान एक सरल प्रक्रिया है, जो किसी की जान बचाने में मदद कर सकती है। रक्तदान न केवल प्राप्तकर्ता के लिए सहायक है, बल्कि यह रक्तदाता को कई तरह से स्वास्थ्य लाभ भी देता है। सुरक्षित रूप से रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को कुछ बुनियादी स्वास्थ्य स्थितियों को पूरा करना होगा।

नोबल प्राइज विजेता को समर्पित है यह दिवस

विश्व रक्तदान दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है, ये दिन नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टीनर के योगदान को समर्पित है, इसलिए इसे उनके जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। कार्ल लैंडस्टीनर ने ही एबीओ ग्रुप सिस्टम की खोज की थी, जो मेडिकल क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बनी। रक्तदान स्वस्थ्य लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है।

Hindi News / Health / World Blood Donor Day : अभी भी सालाना 5 से 7 हजार यूनिट रक्त की कमी, ये लोग नहीं कर सकते रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.