जयपुर में रोजाना एक हजार से ज्यादा यूनिट की जरूरत:
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सालाना 3.65 लाख से अधिक रक्त की आपूर्ति होती है। ऐसे में हर दिन एक हजार यूनिट से ज्यादा की मांग रहती है।गर्मियों में रक्त की कमी, करें सहयोग
गर्मियों में रक्तदान शिविरों की संख्या कम हो जाती हैं। इसके लिए सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में रक्त क कमी आ जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत निगेटिव ब्लड ग्रुप की उपलब्धता को लेकर होती है। ऐसे में जरूरतमंदों को रक्त के लिए जूझना नहीं पड़े, इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।राजस्थान में ब्लड बैंको की स्थिति Status of blood banks in Rajasthan
- 127 ब्लड बैंक राजस्थान में, जिनमें 54 सरकारी व 73 निजी
- जयपुर में 27 कॉम्पोनेंट फैसेलिटी वाले ब्लड बैंक, जिनमें 3 सरकारी व 24 निजी
स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा। हर व्यक्ति, समुदाय और संगठनों को एक स्थायी आपूर्ति के लिए योगदान देना होगा। कई लोग नियमित स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं, वे प्रेरणादायी हैं।- डॉ. एस.एस. अग्रवाल, संचालक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक