scriptकार्यस्थल का वायु प्रदूषण घटा सकता है क्रिएटिविटी | Workplace air pollution can reduce creativity | Patrika News
स्वास्थ्य

कार्यस्थल का वायु प्रदूषण घटा सकता है क्रिएटिविटी

सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि आॅफिस की हवा भी लोगों को बीमार बना रही है। एक नए अध्ययन में सामने आया है कि कार्यस्थल पर प्रदूषित हवा काम को प्रभावित करती है, लम्बे समय तक वायु प्रदूषण रहने से स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचती है, आइए जानते हैं कैसे कार्यस्थल की प्रदूषित हवा हमें प्रभावित कर रही है।

Dec 28, 2023 / 09:16 am

Jaya Sharma

office.jpg
घर या ऑफिस का वायु प्रदूषण रचनात्मकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह बात हाल में सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) के अध्ययन से सामने आई है। एनटीयू के वैज्ञानिकों के शोध से सामने आया कि कार्यालय या घर में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) जैसे डिटर्जेंट, कीटनाशक, इत्र, एयरोसोल स्प्रे, पेंट आदि से निकलने वाली गैसों के उच्च स्तर से रचनात्मकता घटाती है।
यह अध्ययन एनटीयू स्मार्ट कैंपस में किया गया। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता वान मैन पुन का कहना है कि अध्ययन से सामने आया कि इनडोर एरिया में कुल वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को 72 फीसदी तक कम करने पर रचनात्मक क्षमता को 12 फीसदी बढ़ाया जा सकता है।
इस तरह सुधारें एयर क्वालिटी
– कार्यस्थल को साफ करने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन जरूरी है।

– साफ-सफाई के लिए पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का ही प्रयोग करें।

– इनडोर प्लांट ज्यादा मात्रा में लगाएं।
– एचवीएसी फिल्टर को नियमित रूप से बदलना और साफ करना जरूरी है।

Hindi News / Health / कार्यस्थल का वायु प्रदूषण घटा सकता है क्रिएटिविटी

ट्रेंडिंग वीडियो