scriptडायबिटीज मरीजों के लिए सर्दियों में फायदेमंद है ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल | Winter Foods For Diabetes Blood sugar control foods | Patrika News
स्वास्थ्य

डायबिटीज मरीजों के लिए सर्दियों में फायदेमंद है ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

Winter Foods For Diabetes: यदि आप सर्दियों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो गाजर, बादाम, मेथी दाना खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 12:24 pm

Puneet Sharma

Winter Foods For Diabetes

Winter Foods For Diabetes

Winter Foods For Diabetes: सर्दी के मौसम में सभी लोग चाहते हैं की वो कंबल में बैठे रहें। लेकिन यह मौसम आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यदि आप इस मौसम में स्वास्थ्य का सही से ध्यान रखते हैं तो और खानपान सही रखते हैं तो इससे आपके शरीर को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में यदि आप शुगर के मरीज है तो यह मौसम आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इस मौसम में कई फूड्स ऐसे है जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल रखते हैं। आइए जानते हैं कौनसे है वो फूड्स जो सर्दी में रखते हैं शुगर कंट्रोल।

Winter Foods For Diabetes: डायबिटीज मरीज गाजर का करें सेवन

Diabetes patients should consume carrots
गाजर एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर होती है। ऐसे मे सर्दी में इसका सेवन फायदेमंद होता है। यदि डायबिटीज मरीज इसका सेवन करते हैं तो यह ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ने नहीं देती है। ऐसे में आप इसका सेवन किसी भी रूप में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

सर्दियों में बालों की देखभाल का सच: गर्म पानी से बाल धोना फायदेमंद या नुकसानदायक?

Winter Foods For Diabetes: डायबिटीज मरीज करें पालक सेवन

हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन सर्दियों में करना काफी फायदेमंद होता है। य​ह काफी पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है। इसमें फाइबर और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में जो शुगर के मरीज है उनके लिए इनका सेवन काफी फायदेमंद होता है। यदि डायबिटीज मरीज इनका सेवन करते हैं तो शुगर कंट्रोल रहता है।

Winter Foods For Diabetes: बादाम खाना फायदेमंद

Winter Foods For Diabetes: Eating almonds is beneficial
सर्दियों में शुगर के मरीजों के लिए बादाम खाना काफी फायदेमंद होता है। बादाम में हेल्दी फैट और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। ऐसे में यदि आप सर्दियों में इसका सेवन करते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल तो रहेगा ही साथ ही आप में एनर्जी भी भरी रहेगी।

Winter Foods For Diabetes: मेथी दाना फायदेमंद

मेथी दाना सर्दियों में अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इसमें उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने में सहायक है। सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने से ग्लूकोज का अवशोषण धीमा हो जाता है, जिससे शुगर स्तर संतुलित बना रहता है।

Winter Foods For Diabetes: दालचीनी फायदेमंद

Winter Foods For Diabetes: Cinnamon is beneficial
दालचीनी का सेवन काफी सदियों से किया जा रहा है। यह एक प्राकृतिक मसाला है। यदि डायबिटीज के मरीज इसका सेवन करते हैं तो यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। दालचीनी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होती है।

Winter Foods For Diabetes: जौ का कर सकते हैं सेवन

जौ में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। जिससे शुगर धीरे धीरे रिलीज होता है। इसका सेवन सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है साथ ही ब्लड शुगर को भी स्थिर रखता है।
यह भी पढ़ें

रात में सलाद के रूप में कच्ची प्याज खाना हो सकता है खतरनाक, जान लीजिए आप

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / डायबिटीज मरीजों के लिए सर्दियों में फायदेमंद है ये 5 फूड्स, ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो