जाने क्या है काश्मीरी कहवा पीने के फायदे
क्या है आपके लिए बेहतरदूध पर हुए तमाम शोध में यह बात सामने आ चुकी है। कि स्वास्थ्य और पोषण के लिए सामान्य अर्थात आर्गेनिक दूध ज्यादा अच्छा होता है। जहां तक मोटापा का सवाल है उसमें भी यह दूध ज्यादा फायदेमंद पाया गया है। क्योंकि पूरे दूध में पाया जाने वाला फैट शरीर के लिए हेल्दी फैट होता है।
पूरे दूध में कैल्शियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। लेकिन स्किम्ड दूध में इन सब पोषक तत्वों की मात्रा भी कम हो जाती है।
जाने ठंड में गाजर के जूस पीने के फायदे
किनको नहीं पीना चाहिए आर्गेनिक दूधआर्गेनिक दूध या पूरा दूध अगर आप अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे तो वह भी उसी तरह से नुकसान पहुंचाता है जैसे अन्य खाद्य पदार्थ।
प्रेग्नेंसी में पिए लो फैट मिल्क हालांकि, कोई इनकार नहीं करता है कि दूध एक हेल्दी भोजन है और यह प्रेगनेंट मां और उसके बच्चे दोनों को पोषण प्रदान कर सकता है। अगर आपको प्रेगनेंसी में दूध पीना है तो बेहतर होगा कि आप लो-फैट दूध पीएं। यह एक हेल्दी बदलाव है जो आपको अपनी प्रेगनेंसी के दौरान करना चाहिए।