6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Disease X : WHO ने दी कोरोना से भी घातक इस बीमारी की चेतावनी! जानिए कैसे निपट सकेंगे

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार एक नई और घातक बीमारी (Disease X) दुनिया को फिर से टेंशन में डाल सकती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 05, 2023

disease_x.png

WHO warning for Disease X

इस समय दुनिया कोविड 19 महामारी के हमले से मुश्किल से उबर पा रही है और इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक नया धमाका कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस इंसान को डराने वाला अब तक सबसे खराब वायरस निकला जिसका मानवता ने देखा था। इसी बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार एक नई और अधिक घातक बीमारी दुनिया को फिर से टेंशन में डाल सकती है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के वैज्ञानिकों ने इस बीमारी को 'Disease X' नाम दिया है।

यह भी पढ़ें : Constipation Problem: आपको भी परेशान कर रहा है कब्ज? तुरंत बढ़ा दें फाइबर का सेवन, रोज टहलने से भी होगा फायदा

क्या है बीमारी एक्स (What is Disease X)
बताया गया है कि यह बीमारी इस मानवता पर कहर बरपाएगी। खबर है कि अनुसंधान दल ने अभी इस बीमारी की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, एक टीम ने बताया है कि उन्हें पता नहीं है कि यह एक वायरस, एक जीवाणु, एक कवक या कुछ और होगा या नहीं। चूँकि चिकित्सा शोधकर्ता इस बात से अनभिज्ञ हैं कि नया स्वास्थ्य संकट कैसा होगा और इसके लिए किसी भी उपचार या टीकों की कमी हो सकती है। कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशंस के डॉ. रिचर्ड हैचेट ने कहा हैकि यह साइंस फिक्शन का सामान नहीं है। यह एक ऐसा परिदृश्य है जिसके लिए हमें तैयारी करनी है। इसी को रोग एक्स कहा गया है।


WHO ने दिया डिजीज एक्स' नाम (WHO Made Disease X Word)
आपको बता दें कि WHO द्वारा 2018 में 'डिजीज एक्स' शब्द गढ़ा गया था, जो किसी भी कम ज्ञात बीमारी को दर्शाने के लिए था। यह चीन से फैले कोविड-19 महामारी से एक साल पहले की बात है। कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि रोग एक्स जूनोटिक हो सकता है - जिसका मतलब है कि यह जंगली जानवरों से मनुष्यों में फैलेगा। इबोला, कोविड-19 सभी जूनोटिक रोग थे। हालांकि, कुछ शोधकर्ता इसके मानव निर्मित वायरस होने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। इस तरह के रोगजनकों को फैलाना प्रयोगशाला दुर्घटनाओं के माध्यम से या जैव आतंकवाद के रूप किया जा सकता है। यह एक विनाशकारी रोग एक्स के रूप में सामने आ सकती है। इसको वैश्विक विनाशकारी जोखिम के रूप में बताया गया है।

यह भी पढ़ें : Amazing Benefits of Beer: बीयर पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए सेवन करने का सही तरीका


Disease X से खुद को कैसे रखें सुरक्षित (How to Secure from Disease X)
- बिना मास्क के बाहर नहीं निकलें।
- हमेशा अपने हाथ साफ रखें।
- अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर साथ रखें।
- संक्रमित या वायरल फीवर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
- अपने घर के बर्तन साफ-सुथरे रखें।