scriptजानें कौन सी व्हिस्की है आपके हेल्थ के लिए भी लाभकारी | Whisky for good health | Patrika News
स्वास्थ्य

जानें कौन सी व्हिस्की है आपके हेल्थ के लिए भी लाभकारी

वैसे तो व्हिस्की सेहत के लिए अधिक मात्रा में पीने पर नुकसान देह माना गया है परतु यदि इसका सेवन सही मात्रा में किया जाए तो यह आपके स्वास्थ के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

Dec 25, 2021 / 07:27 pm

Divya Kashyap

Whisky for good health

जानें कौन सी व्हिस्की है आपके हेल्थ के लिए भी लाभकारी

नई दिल्ली।शराब हमेशा स्वास्थ्य के लिए बुरी नहीं होती। अगर सही मात्रा में शराब का सेवन किया जाए तो इसके कई लाभ हैं। आपने शराब जैसे, वाइन और ब्रान्‍डी के कई लाभों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हिस्की भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिये बहुत अच्‍छी हो सकती है पर जब उसे सीमित मात्रा में पिया जाए तो। आइये जानते हैं कि व्‍हिस्‍की पीने का स्‍वास्‍थ्‍य लाभ। तंदुरुस्‍ती व्हिस्की पीने के स्वास्थ्य लाभ जानिये हमेशा स्वास्थ्य के लिए बुरी नहीं होती। अगर सही मात्रा में शराब का सेवन किया जाए तो इसके कई लाभ हैं। आपने शराब जैसे, वाइन और ब्रान्‍डी के कई लाभों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हिस्की भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिये बहुत अच्‍छी हो सकती है पर जब उसे सीमित मात्रा में पिया जाए तो। आइये जानते हैं कि व्‍हिस्‍की पीने का स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कैसे होता है। ओव्यूलेशन को बूस्टअप करने के लिए पीएं भिंडी का पानी, जानें कैसे और कब पीएं स्‍वास्‍थ्‍य लाभ जानिये
अच्‍छी नींद- अगर आप एक दो हफ्तों से जम कर महनत कर रहे हैं और बहुत थक चुके हैं तो व्‍हिस्‍की के 1-2 पेग लगा सकते हैं। इसको हल्‍के हल्‍के आनंद ले कर पिएं ना की जल्‍दबाजी और हड़बडी़ में। इसको पीने से आप रिलैक्‍स हो जाएंगे और आपको अच्‍छी नींद भी आएगी।
यह भी पढ़ें

Diabetes care: जानें डिप्रेशन का क्या पड़ता है डायबिटीज़ पर असर


कैंसर- कौन कहता है कि शराब पीने से कैंसर होता है। व्‍हिस्‍की इसका उल्‍टा करती है। इसमें इलैजिक एसिड नामक तत्‍व होता है जो कि शरीर में कैंसर बढने के चांस को कम करता है। साथ ही इसमें कई प्रकार के एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो कैंसर से लड़ सकते हैं। इसलिये अगर आप हफ्ते में एक या दो बार व्हिस्‍की का सेवन करते भी हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

अन्‍य बीमारियां- अगर आप डॉक्‍टर की सलाह से बताई गइ व्‍हिस्‍की पिएंगे तो आपके 50 प्रतिशत स्‍ट्रोक से मरने के चांस कम होंगे। यह इसलिये अच्‍छी है क्‍योंकि यह प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है और शक्‍ति देती है कि हमारा शरीर बीमारियों से लड़ सके।

Hindi News / Health / जानें कौन सी व्हिस्की है आपके हेल्थ के लिए भी लाभकारी

ट्रेंडिंग वीडियो