स्वास्थ्य

जानिए किन समस्याओं को दूर करता है हल्दी और फिटकरी का मिश्रण

हम लोग अक्सर फिटकरी और हल्दी का सेवन करते हैं फिटकरी और हल्दी हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाली आम चीजें है जिनके बहुत से औषधीय गुण होते हैं। हल्दी और फिटकरी दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए कई घरों में इसका इस्तेमाल पुरुषों द्वारा शेविंग करने के बाद ऑफ्टर शेव के रूप में किया जाता है। खून निकलने पर भी हल्दी और फिटकरी को मिलाकर लगाने से घाव जल्दी भरने में मदद मिल सकती है।

Nov 29, 2021 / 04:36 pm

MD IMRAN AHMAD

which problems remove the mixture of turmeric and alum

नई दिल्ली : फिटकरी और हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया का सफाया करते हैं। सर्दियों के मौसम में कई बार मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या होती है। ऐसे में आप हल्दी और फिटकरी के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि फिटकरी और हल्दी के क्या-क्या लाभ है।
फिटकरी और हल्दी के फायदे

1. यूरिन इंफेक्शन में मददगार
यूरिन इंफेक्शन की समस्या के लिए भी फिटकरी के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट साफ करने से इंफेक्शन का खतरा दूर रहता है। साथ ही इसमें आप एक चुटकी नमक भी मिला सकते हैं।
2. दांतों के दर्द में कारगर है
दांत का दर्द लोगों को बहुत परेशान करता है। इसमें न केवल आपके दांत बल्कि चेहरे के दूसरे हिस्से भी दर्द देने लगते हैं। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी के पानी को गर्म करके उसमें एक चुटकी नमक और हल्दी मिलाकर उसे मुंह में भरकर थोड़ी देर रखें औैर फिर कुल्ला कर लें। इससे आपको दर्द में राहत मिल सकता है।
3. दमा और खांसी को करें दूर
फिटकरी और हल्दी का मिश्रण दमा और खांसी के लिए काफी उपयोगी होता है। फिटकरी का उपयोग माउथवॉश के रूप में बैक्टीरिया को कम करने के लिए किया जाता है। दरअसल फिटकरी में एल्युमिनियम पोटेशियम सल्फेट होता है। फिटकरी के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उससे थोड़ा गर्म करके गरारे करने से गले को आराम मिलता है और बलगम की समस्या में भी राहत मिल सकती है।
4. पसीने की बदबू दूर करने के लि
कई लोगों का पसीना बहुत दुर्गंध करता है। ऐसे में बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का पाउडर बनाकर रख लें। नहाते वक्त पानी में फिटकरी पाउडर डालकर नहाएं तो दुर्गंध नहीं आएगी।
5. चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार
चेहरे की झुर्रियों को भी दूर करने में फिटकरी और हल्दी का मिश्रण काफी फायदेमंद होता है। आप इसे अलग-अलग या साथ में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो ठंडे पानी में फिटकरी को डाल दें और उसमें चुटकी भर हल्दी डाल दें और फिटकरी के बड़े टुकड़े तो उठाकर अपने चेहरे पर अच्छे से रब करें। ये स्किन को क्लियर करने में आपकी काफी मदद करती है।
6. घाव ठीक करने के लिए
घाव को ठीक करने के लिए हम आमतौर पर हल्दी का लेप लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते है हल्दी और फिटकरी के उपयोग से घाव जल्दी भर जाता है? आप चोट वाले स्थान पर फिटकरी हल्दी और सरसों के तेल का लेप लगा दें। इससे घाव को जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है।
7. मांसपेशियों के दर्द में इस्तेमाल

हल्दी पाउडर और फिटकरी को पानी की कुछ बूंदे मिलाकर आप मांसपेशियों के दर्द में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर एक फिटकरी के टुकड़े से दर्द वाले स्थान पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इससे दर्द में आराम मिल सकता है। इससे 2-3 दिन तक ट्राई कर सकते हैं।

Hindi News / Health / जानिए किन समस्याओं को दूर करता है हल्दी और फिटकरी का मिश्रण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.