यह भी पढ़ें –
जेब में रखा पर्स भी बन सकता है शरीर में बैक पेन का कारण। विटामिन ए – विटामिन ए हरी पत्तेदार सब्जियों, गाजर, सोयाबीन, चुकंदर, टमाटर, पपीता, आम में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह हमारी त्वचा, आंखों और पूरे शरीर के विकास के लिए बेहतर होता है।
यह भी पढ़ें –
विटामिन सी का अधिक सेवन भी सेहत के लिए नहीं फायदेमंद। विटामिन बी- विटामिन बी गाजर, संतरा, प्याज, पत्ता गोभी, पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है। विटामिन बी में राइबोफ्लेविन, निकोटीनिक एसिड, फोलिक एसिड, विटामिन B12 जैसे विटामिन होते हैं। इस विटामिन की कमी होने से भूख नहीं लगती है और वजन भी तेजी से घटता है।
यह भी पढ़ें –
एक्जिमा से हो गए हैं परेशान, तो यह करें घरेलू उपाय। विटामिन सी – विटामिन सी हमें संतरा, नींबू, टमाटर, आलू , अंकुरित दाल, छोले, हरी और लाल मिर्च, पालक सरसों आदि से मिलता है। विटामिन सी की कमी से मसूड़ों से खून आना, दांतों में दर्द होना, इम्युनिटी कमजोर होना जैसी समस्या होती है।
यह भी पढ़ें –
डैंड्रफ से हो गए हैं परेशान तो यह करें घरेलू उपाय। विटामिन डी- वैसे तो विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत धूप होता है। इसलिए रोजाना 20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक धूप में बैठना चाहिए। दरअसल हमारे शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी दोनों न्यूट्रिएंट्स और मिनरल्स जरूर होने चाहिए। विटामिन डी हमें धूप से मिलता है और कैल्शियम हमें दूध या दूध से बने अन्य उत्पाद, हरी सब्जियां, आदि से मिलता है। सोया मिल्क भी हमारी हड्डियों को मजबूत करने के लिए काफी मददगार होते हैं।
कैल्शियम- कैल्शियम से हमारे शरीर की हड्डियां और दांत कमजोर होते हैं। इसलिए कैल्शियम की पूर्ति करने के लिए हमें दूध, मटर, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, संतरा, दलिया, लौंग, काली मिर्च, आम, बाजरा आदि का सेवन करना चाहिए।
प्रोटीन- जानकारी के अनुसार हमारे शरीर में 18 से 20% प्रोटीन होता है। इसकी कमी से हमारे शरीर में दर्द, कमजोरी, बाल झड़ना और नाखून का टूटना, मांसपेशियों में दर्द आदि समस्या हो सकती है।इसलिए आप मटर, चना, हरा चना, सोयाबीन, मूंगफली, अमरूद, राजमा, फूल गोभी आदि का सेवन करें। इससे पर्याप्त मात्रा में आपको प्रोटीन मिलेगा।