अधिकतर यह समस्या किसमे देखने को मिलती है ज्यादा तर यह समस्या बुजुर्गों में देखने को मिलती है। जैसे जैसे लोगों का उम्र बढ़ता जाता है उनमें आंखों से जुड़ी इस समस्या का दर भी बढ़ता जाता है। Macular Degeneration की शिकायत आज कल युवाओं में भी आ जाती है ब्लू लाइट के होने के कारण युवा भी अब इस बीमारी के शिकार होने लगें हैं।
कोरोनावायरस के कारण आजकल लोगों का ज्यादातर काम कंप्यूटर के आगे से ही निकल रहा है लोग अधिकतर समय अपना कंप्यूटर के ऊपर ही रहते हैं अधिकतर लोगों के वर्क करने का तरीका भी work-from-home में तब्दील हो गया है साथ ही बच्चों में भी आजकल पढ़ाई से लेकर गेम्स तक सब इंदौर और कंप्यूटर से जुड़े हो गए हैं। इस सब के कारण भी लोगो को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इन सब से बचने के लिए आपको अपने खान-पान के तरीके में बदलाव करना चाहिए। जितना हो सके हरी साग सब्जियां और ताजे फलों को अपनी डाइट में इंक्लूड करें । हेल्दी डाइट आपके आंखों की रोशनी को बचा सकती है । पालक को खाए मौसम के अनुसार पालक का जूस भी पीना आपके सेहत के लिए जरूरी है।