चिकेनपॉक्स जिसे चेचक के नाम से भी जाना होता है, ये बीमारी दो तरीके की होती है, बड़ी चेचक और छोटी चेचक। इस बीमारी के होने पर पूरे बॉडी में लाल रंग के चक्क्ते आ जाते हैं, वहीं यदि इनका समय रहते इलाज नहीं कराया जाता है तो ये तेजी से फ़ैल भी जाते हैं। इनके होने पर दर्द, खुजली बॉडी में बनी रहती है। इसी के साथ में बॉडी में बुखार भी आ जाता है, साथ ही शरीर में कमजोरी, बॉडी में बहुत ही ज्यादा दर्द का अहसास जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ये बीमारी बहुत ही जल्दी एक से दूसरे को फ़ैल सकती है, इसलिए कहा जाता है कि चिकेनपॉक्स ( Chicken Pox) या स्माल पॉक्स (Small Pox) होने पर एक-दूसरे से दूरी बना के रखने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है।
ये एक प्रकार का ऐसा वायरल इन्फेक्शन होता है जो पानी के माध्यम से पूरे शरीर में फ़ैल जाता है। ज्यादा गर्मी पड़ने पर इसके होने कि आशंका ज्यादातर होती है, क्योंकि अत्यधिक गर्मी में आंत में फोड़ा हो जाता है जिसके बाद से बॉडी में दाने की तरह उभर कर सामने आता है, जो पूरे शरीर में धीरे-धीरे फैलता जाता है। इसके होने पर सिरदर्द, हाई फीवर और ड्राई कफ की समस्या हो जाती है। वहीं इसके कंट्रोल न होने पर इसका असर दिमाग की सेहत के ऊपर भी पड़ता है।
-इसके होने पर पूरे बॉडी में हाई फीवर के साथ दर्द बनी बना रहता है, इसके होने पर पूरे बॉडी में दाने निकल आते हैं जो कुछ समय बाद लाल पड़ जाते हैं। वहीं इसके होने पर सुस्ती, थकान और बॉडी में दर्द होता रहता है।
यदि आपको चिकेन पॉक्स के लक्षण दिख जाएँ तो तुरंत ही डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, वहीं ये भी कोशिश करें कि अपने साथ दूसरों को भी कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। परिवार में किसी को है तो उस व्यक्ति को अलग रूम में रखें, क्योंकि ये बीमारी खांसी और हवा के माध्यम से भी एक से दुसरे तक पहुंच सकती है। जब तक ये पूरे तरीके से ठीक नहीं हो जाता है तबतक संक्रमित व्यक्ति को कोशिश करना चाहिए कि वे घर से बाहर ज्यादा देर तक न निकलें।
चिकेन पॉक्स होने पर पेशेंट्स को खान-पान के ऊपर विशेष रूप से ध्यान देने कि आवश्य्कता होती है। इसलिए इसके पेशेंट्स डाइट में चुकंदर, फ्रूट जूस, गाजर, दही, कीवी, नाशपाती, ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये सारी चीजें इस समस्या को दूर करने में असरदार साबित हो सकती हैं। वहीं चिकेनपॉक्स होने के शुरूआती दिनों में आप दही के साथ रोटी या राइस भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन बीमारियों से रहते हैं परेशान तो भूलकर भी न करें बेसन और सूजी का सेवन, सेहत को हो सकती हैं कई समस्याएं
चेचक होने पर शरीर को बहुत सारी सावधानियां बरतने कि आवश्य्कता होती है, कोशिश करें तरल पदार्थों का सेवन भरपूर मात्रा में करते रहें, वहीं डाइट में नींबू पानी, नारियल पानी और दाल के पानी का सेवन भी करते रहें।
नीम का करें रोजाना सेवन
चिकन पॉक्स के दौरान नहाने में और कपड़े बदलने में बहुत सारी समस्यायों का सामना करना पड़ता है, इसलिए शुरुआत के दो दिन आप न नहाएं। लेकिन तीसरे दिन नीम के पत्तियों को पानी में उबाल के हल्के गुनगुने पानी से नाहा सकते हैं। वहीं सुबह खाली पेट कोशिश करें कि नीम के पत्ती का सेवन ताकि ये पेट से यदि कई समस्यायों को दूर करे।
यह भी पढ़ें: बहुत ज्यादा डियोड्रेंट या परफ्यूम लगाने की आदत, बना सकती है इन बीमारियों का शिकार