scriptआइए जानते हैं पेट दर्द और पाचन को ठीक के अलावा हींग के कौन-कौन से फायदे हैं | what are the benefits of asafetida | Patrika News
स्वास्थ्य

आइए जानते हैं पेट दर्द और पाचन को ठीक के अलावा हींग के कौन-कौन से फायदे हैं

हींग के इस्तेमाल को तो आप सभी अच्छे से जानते ही होंगें, ये पेट में गैस, पाचन समस्या जैसी प्रोब्लेम्स को दूर करता है, इसके साथ ही ये खाने का स्वाद को भी दो गुना बढ़ा देता है। तो चलिए जानते हैं हींग के और फायदों के बारे में।

Aug 23, 2021 / 04:20 pm

Neelam Chouhan

benefits of heeng
नई दिल्ली। हींग के फायदे के बारे में तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। जहाँ ये खाने के स्वाद को बढ़ाती है, वहीं ये पेट की बीमारियों को भी दूर रखने में मददगार साबित होती है। पेट दर्द,पेट में गैस आदि बीमारियों को दूर करने में हेल्प करती है। लेकिन हींग के और भी अनेक फायदे हैं,जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। तो आइए हींग के और फायदों के बारे में अच्छे से जानते हैं।
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में फायदेमंद है हींग का सेवन
हींग का सेवन आपको रोजाना करना चाहिए क्योंकि ये शरीर में ब्लड प्रेशर के लेवल को कंट्रोल में रखता है। हींग में अनेकों महत्वपूर्ण तत्त्व पाए जाते हैं,जो शरीर को बीमारी से बचाते हैं। इसके साथ ही इसमें कोमरिन नामक एक तत्त्व होता है जो ब्लड के बहाव को मेंटेन करता है। इतना ही नहीं हींग में कई सारे औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करते हैं।
यह भी पढ़ें: पेनकिलर का काम करती है हींग

हींग का सेवन सर्दी-जुखाम में भी होता है फायदेमंद
यदि आप बहुत समय से सर्दी-जुखाम व खांसी से परेशान हैं तो हींग का सेवन जरूर करें, हींग का सेवन आप गर्म पानी या शहद के साथ कर सकते हैं। इनका सेवन करने से आपको सर्दी-जुखाम में लाभ मिलेगा।
स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद होती है हींग
हींग में अनेकों गुण पाए जाते हैं जैसे कि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी नामक एक तत्त्व होता है जो बहुत सारे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में यूज़ किया जाता है। ये त्वचा को कोमल बनाता है इसके साथ ही ये इसके यूज़ से स्किन में जलन जैसी प्रॉब्लम भी आसानी से सॉल्व हो जाती है।
दातों के दर्द से छुटा सकते हैं पीछा
यदि दातों में पीलापन या दर्द, खून आना आदि इस तरह की समस्या रहती है तो आप हींग का इस्तेमाल जरूर करें। ये दातों में होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाता है। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्त्व भी होते हैं, जो दातों के दर्द, सड़न और इन्फेक्शन जैसी बीमारी को दूर करते हैं।

Hindi News / Health / आइए जानते हैं पेट दर्द और पाचन को ठीक के अलावा हींग के कौन-कौन से फायदे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो