यदि आपके सांसों में बदबू दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ी हुई होती है, ऐसे में इसे ओरल हेल्थ समझ के बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। इसलिए आपको डॉक्टर से अपनी समस्या को जरूर बताना चाहिए ताकि ये साफ़ हो सके कि सांसों में बदबू आने के पीछे का कारण कोलेस्ट्रॉल नहीं है।
आमतौर पर त्वचा में रैसज का होना बहुत ही ज्यादा आम बात है, लेकिन क्या आपको पता है कि त्वचा में रैसज का बढ़ना कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों में से एक है। कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर आपकी त्वचा में लगातार रैसज बढ़ सकते हैं, वहीं ये रैसज बढ़ते चले जाते हैं। यदि ऐसे लक्षण आपको दिखाई दे रहे हैं तो इन्हें इग्नोर न करें बल्कि डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
यदि आप भी अक्सर सीने में होने वाले दर्द की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, सीने में दर्द होने के पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। वहीं सबसे बड़ा एक मुख्य कारण ये भी है कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल का बढ़ना। यदि बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है तो आपको सीने में दर्द होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करने कि व कोलेस्ट्रॉल के जाँच करवाने की आवश्य्कता होती है।
यदि आपके सिर में दर्द बना रहता है या सिरदर्द लगातार बढ़ता है वहीं थोड़ी देर बाद कम हो जाता है, तो इसका कारण कोलेस्ट्रॉल भी हो सकता है। इसलिए सिरदर्द की समस्या को आपको आम समझ के इग्नोर नहीं करना चाहिए,क्योंकि इसके बढ़ने का मुख्य कारण कोलेस्ट्रॉल भी हो सकता है।
यदि बॉडी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो बॉडी में बॉडी पार्ट्स तक भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, इसके कारण आपके हाँथ-पैर सुन्न हो सकते हैं इसलिए यदि आप अक्सर इस समस्या से झूझते हैं तो आपको अपना टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: फूड्स जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते है और जिन्हे हमे खाने से बचना चाहिए