scriptथकान और बीमारी के पीछे विटामिन डी का हाथ, ऐसे करें इसकी पूर्ति | vitamin d deficiency, vitamin d ki kami ko prana karne wale foods | Patrika News
स्वास्थ्य

थकान और बीमारी के पीछे विटामिन डी का हाथ, ऐसे करें इसकी पूर्ति

vitamin d deficiency : विटामिन डी की कमी हमें कमजोर बना सकती है। इसकी कमी होने पर हमें ज्यादा नींद का आना, थकान रहना आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

जयपुरOct 16, 2024 / 03:10 pm

Puneet Sharma

Vitamin D Deficiency: Vitamin D is responsible for fatigue and illness, this is how to fulfill it

Vitamin D Deficiency: Vitamin D is responsible for fatigue and illness, this is how to fulfill it

Vitamin D Deficiency : हमारे शरीर में किसी भी विटामिन की ​कमी होना सही नहीं माना जाता है क्योंकि हमारा शरीर विटामिन और मिनरल्स से बना होता है ओर यदि इनकी कमी हो जाती है तो हम बीमार पढ़ने लगते हैं। विटामिन-डी, जिसे “सूर्य का विटामिन” कहा जाता है, हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह विटामिन हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी सहायक होता है। इसीलिए, इसकी कमी स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएँ उत्पन्न कर सकती है।

इसलिए जरूरी है विटामिन डी : Vitamin D Deficiency

  • विटामिन-डी कैल्शियम और फास्फोरस के अवशोषण में सहायक होता है, जो हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए आवश्यक हैं। इसकी कमी से बच्चों में रिकेट्स और वयस्कों में ऑस्टियोमलेशिया जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
  • विटामिन-डी हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से मुकाबला करने में सहायक होता है।
  • विटामिन-डी मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसकी कमी के कारण मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द उत्पन्न हो सकता है।
  • विटामिन-डी हृदय रोगों के जोखिम को घटाने में सहायक हो सकता है।
  • विटामिन-डी मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होता है। इसकी कमी से अवसाद का जोखिम बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें

डायबिटीज की बीमारी के लिए रामबाण है इस हरी चीज का जूस, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

विटा​मिन डी कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण

  • थकान और कमजोरी
  • हड्डियों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बार-बार बीमार पड़ना
  • मूड स्विंग्स
  • बालों का झड़ना

ऐसे दूर करें विटा​मिन डी की कमी को

सही डाइट
धूप के साथ-साथ आपको अपने आहार पर भी ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है। विटामिन-डी से समृद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जैसे मछली (सालमन, ट्यूना), अंडे, दूध, दही, और कुछ विशेष प्रकार के मशरूम।
पर्याप्त धूप

रोजाना धूप लेना आवश्यक है, और इसके लिए सुबह 10 बजे से पहले का समय सबसे उपयुक्त होता है। इसके साथ ही, धूप के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करना न भूलें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / थकान और बीमारी के पीछे विटामिन डी का हाथ, ऐसे करें इसकी पूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो