यह भी पढ़ें – सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा पनीर, इस तरह करें सेवन। दो तरह के नीम – नीम दो प्रकार के होते हैं। एक मीठा नीम और एक कड़वा नीम, आपको बता दें कि दोनों नीम सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। कड़वे नीम का उपयोग औषधियों के निर्माण में अधिक होता है। मीठे नीम का उपयोग घर में सब्जी और व्यंजनों को तैयार करने में किया जाता है। आइए हम आपको कड़वे नीम से होने वाले फायदे बताते हैं।
यह भी पढ़ें – एसिडिटी से तुरंत चाहिए राहत तो घर में करें यह काम। नीम का तेल – नीम का तेल बालों की स्केल्प पर लगाने से आपको बालों में हो रहे इंफेक्शन से मुक्ति मिलेगी। इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – धूल मिट्टी की एलर्जी से हो गए हैं परेशान, तो ऐसे करें अपना बचाव। नीम के पत्तों का धुंआ- नीम के पत्तों का धुंआ करने से मच्छरों की तादाद कम हो जाती है। मच्छर कम होने से आपको भी मच्छरों से संबंधित बीमारियां नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें – सेहत और सूरत दोनों के लिए फायदेमंद है घी, इस तरह करें उपयोग। त्वचा में निखार – त्वचा से संबंधित समस्या से निजात पाने के लिए आप पानी में दो बूंद नीम का पानी मिलाकर नहाए। इसी के साथ आप नीम के पत्ते भी पानी में डालकर उबालकर नहा सकते हैं। नीम का पानी तैयार करने के लिए आप आधा लीटर पानी में 50 ग्राम पत्तियों को डालकर खूब उबालें और जब अच्छे से उबल जाए, तो आप इसे छानकर एक बोतल में भर लें। फिर इसका उपयोग नहाते समय करें।
चेहरे की चमक- नीम के पत्तों का आप पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। इसका रोजाना उपयोग करने से आपके चेहरे में चमक आएगी। मंजन करें – नीम के रस में सेंधा नमक मिलाकर मंजन करने से दांतों का दर्द और दातों से संबंधित बीमारियों से राहत मिलती है। पायरिया में भी आराम मिलेगा।
भूख बढ़ेगी- अगर आपको भूख नहीं लगती है या खाने की इच्छा नहीं होती है। तो आप नीम की कोमल पत्तियों को घी में सेक कर खाएं। इससे भूख खुल जाएगी और बदहजमी की समस्या भी दूर होगी।
जख्म भरेगा – घाव को भरने के लिए नीम का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें थोड़ा कपूर मिलाकर लगाएं। इससे काफी आराम मिलेगा।