यह भी पढ़ें
ब्लैक हेड्स हटाने के कुछ घरेलु उपाय
स्ट्रेस से दूर रहेंपीरियड्स रेगुलर होने का एक बड़ा कारण स्ट्रेस भी हो सकता है । हो सकता है किसी कारण से आप को स्ट्रेस रह रहा हो । और यह आपके पीरियड्स के डेट में बदलाव कर देगा।
हेल्थ का रखें ख्याल
अन्य हेल्थ कंडीशन जैसे डायबिटीज, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां, फाइब्रॉइड्स और अन्य खाने-पीने से जुड़े डिसऑर्डर कई बार पीरियड साइकल को बिगाड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
जाने क्यों उम्र से पहले होते हैं आपके बाल सफ़ेद
थायरॉइड डिसऑर्डर हो सकता है कारण
थायरॉइड डिसऑर्डर भी एक ऐसा कारण हो सकता है जिससे खून में थाइरॉइड हार्मोन बहुत ज्यादा बढ़ या घट जाता है। इससे पीरियड में दिक्कत होती है।
अपने पीसीओएस का रखे ध्यान
PCOS रेग्युलर पीरियड और ऑवेल्युशन के प्रोसेस में दिक्कत खड़ी कर सकते हैं। यह भी आपके इरेगुरल पीरियड का कारण हो सकता है।