bell-icon-header
स्वास्थ्य

Dengue Vaccine : अब वैक्सीन से होगा डेंगू का इलाज चल रहा है प्रशि क्षण

Dengue Vaccine trial : डेंगू वायरस से भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है। यह वायरस मानसून के मौसम में तो अपनी चरम सीमा पर आ जाता है और इससे लगातार मौतें होने लगती है। इसी को लेकर भारत ने वैक्सीन तैयार कर ली है।

जयपुरOct 02, 2024 / 11:04 am

Puneet Sharma

Now dengue will be treated with vaccine, training is going on

Dengue Vaccine : डेंगू वायरस पर अभी तक कोई सफल वैक्सीन नहीं बन पाई है। इसके कारण यह वायरस भारत के साथ विदेश में भी अपने प्रकोप को लेकर सबको डरा कर रखता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब डेंगू वायरस को लेकर प्रोटेक्शन बढ़ने की संभावना बढ़ने के चांस है। भारत अब इसका इलाज ढूंढ कर ही रहेगा और अब उसने इसके इलाज के लिए वैक्सीन का तैयार कर ली है।
इस वैक्सीन (Dengue vaccine) ने अपना फेज-1 और फेज-2 पार कर लिया है और साथ ही इस वैक्सीन ने दिल्ली सहित पूरे देश में डेंगू के चारों स्ट्रेन के खिलाफ ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया है। इस ट्रायल की सफलता पूर्वक होते है डेंगू को रोका जाना एक बहुत बड़ी सफलता होगी।

18 राज्यों के 19 सेंटरों में शुरू किया गया Dengue Vaccine ट्रायल

भारत में जहां दिल्ली इस समय डेंगू (Dengue Vaccine) से ज्यादा मार झेल रहा है वही देश में 18 राज्यों में 19 सेंटरों में ट्रायल हुआ इस वैक्सीन का वही पर दिल्ली का मात्र एक सेंटर राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल को चुना गया है। RML अस्पताल के डायरेक्टर और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. नीलम रॉय के अनुसार, वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल में 70% लोग 18-45 साल के और 30% लोग 45 साल के बीच के होंगे। फेज-1 और फेज-2 ट्रायल सफल होने के बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की अनुमति दी है।

डेंगू की वैक्सीन क्यों जरूरी Why is dengue vaccine necessary?

डेंगू (Dengue Vaccine) का संक्रमण डेन वन, टू, थ्री और फोर टाइप के स्ट्रेन से फैलता है। इन चारों के खिलाफ दुनियाभर में न तो एंटीवायरस दवा है और न ही वैक्सीनएंटीवायरस दवा संक्रमण होने के बाद इस्तेमाल होती है, लेकिन वैक्सीन संक्रमण से पहले ही ली जाती है इसलिए डेंगू की वैक्सीन की अहमियत बहुत ज्यादा है।

कब मिलेगी डेंगू वैक्सीन When will we get dengue vaccine

2018-19 में वैक्सीन के फेज-1, फेज-2 के क्लिनिकल ट्रायल किए गए। ICMR ने फेज-3 ट्रायल के लिए पैनेसिया बायोटेक के साथ करार किया यह तब किया गया जब उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट मिला। फेज-3 ट्रायल के बाद अप्रूवल का प्रोसेस शुरू होगा। वैक्सीन को आने में कम से कम 2 साल लग समते हैं।
यह भी पढ़ें

Dengue मलेरिया ने भारत में पसारे अपने पैर, दोनों के लक्षण एक जैसे, जाने बचने के उपाय

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Dengue Vaccine : अब वैक्सीन से होगा डेंगू का इलाज चल रहा है प्रशि क्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.