scriptTorai Peel Benefits: तोरई के छिलके में है इम्यूनिटी बढ़ाने का खजाना, जानें कैसे करें इस्तेमाल | Torai peels are also packed with benefits helpful in boosting immunity | Patrika News
स्वास्थ्य

Torai Peel Benefits: तोरई के छिलके में है इम्यूनिटी बढ़ाने का खजाना, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Ridge Gourd Peel Benefits: तोरई के छिलके का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तोरई के छिलके में कई सारे पोषक तत्वों के गुण पाए जाते हैं। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए तोरई के छिलके से बनी सब्जी या चटनी का सेवन करना फायदेमंद होता है।

Dec 08, 2023 / 05:49 pm

Manoj Kumar

ridge-gourd-peel.jpg

Torai peels are also packed with benefits helpful in boosting immunity

Ridge Gourd Peel Benefits: तोरई का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। लेकिन तोरई की तरह ही इसके छिलके का सेवन करने से भी सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। तोरई के छिलकों में विटामिंस, प्रोटीन, फाइबर और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसलिए तोरई के छिलके कभी भी फेंकने नहीं चाहिए, बल्कि इनकी सब्जी और चटनी बनाकर का सेवन करना चाहिए। तोरई के छिलके का सेवन करने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में फायदेमंद मिलती है। तो आइए जानते हैं तोरई के छिलके का सेवन करने से सेहत को मिलने वाले लाभ के बारे में
तोरई के छिलके के फायदे

इम्यूनिटी को बढ़ाने में फायदेमंद
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए तोरई के छिलके का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि तोरई के छिलके कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही ये शरीर को रोगों से लड़ने में ताकत प्रदान करते है।

पाचन बेहतर बनाने में फायदेमंद
पाचन बेहतर बनाने के लिए तोरई के छिलके का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि तोरई के छिलके कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन बेहतर बनाने में मदद करते हैं। साथ ही ये कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए तोरई के छिलके का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि तोरई के छिलके में मौजूद तत्त्व वजन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो तोरई के छिलके से बनी सब्जी या चटनी का सेवन जरूर करें।

Hindi News / Health / Torai Peel Benefits: तोरई के छिलके में है इम्यूनिटी बढ़ाने का खजाना, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो