यदि कंप्यूटर या मोबाइल में ज्यादा देर तक काम करते हैं तो आपकी स्किन गर्मी की वजह से डिहाइड्रेटेड हो सकती है। वहीं यदि पानी का सेवन आप प्रचुर मात्रा में करते हैं तो ये त्वचा को पोषण देने में मदद करता है वहीं पानी का सेवन आंखों की रोशनी को तेज भी बनाता है। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना एक से दो लीटर पानी का सेवन जरूर करें।
यदि कंप्यूटर या मोबाइल से निकलने वाली तरंगों से आप खुद का बचाव करना चाहते हैं तो अंडरआई क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि जब आप बार-बार अपने स्क्रीन की तरफ देखते हैं तो आपकी त्वचा और नखों के नीचे झुर्रियां पड़ने लग जाती है। ऐसे में स्किन का बचाव करने के लिए अंडरआई क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।
कोशिश करें कि लगातार स्क्रीन पर नजर टिका कर न देखें, कुछ देर तक स्क्रीन से बाहर भी रहें। वहीं कोशिश करें कि अपने फेस को ठंडे पानी से हर एक घंटे के अंतराल में वाश करते रहें ताकि चेहरा साफ़ रहे और चेहरे से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी दूर होती जाएँ।
यह भी पढ़ें: जाने गर्मियों के मौसम में रोजाना छाछ का सेवन क्यों जरूरी होता है
एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में मौजूद फ्री रेडिकल्स के उत्पादन को कम करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना के डाइट में आप अखरोट, बादाम, पिस्ता, टमाटर जैसी चीजों का सेवन रोज करें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।