स्वास्थ्य

High Blood Pressure: आपकी ये आदतें बढ़ा देती हैं हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क, कंट्रोल करने के लिए अपनाएं इन टिप्स को

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। इसके होने पर व्यक्ति के शरीर में अक्सर किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।
 

Apr 17, 2022 / 05:43 pm

Neelam Chouhan

High Blood Pressure

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के होने से व्यक्ति को हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जैसी अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको डाइट और लाइफस्टाइल के ऊपर खासतौर पर अधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है। यदि आप प्रॉपर डाइट और लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं तो हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
ज्यादा मात्रा में प्रोसेस्ड खाना न खाएं: प्रोसेस्ड फ़ूड का सेवन डायबिटीज के पेशेंट को ज्यादा मात्रा में करने से बचना चाहिए, इस फ़ूड को खाने का नुकसान ये होत्ता है कि इसमें शुगर और साल्ट दोनों की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है। इसलिए खाते भी हैं तो लिमिटेड मात्रा में ही खाएं, क्योंकि ज्यादा मात्रा में सेवन हाई ब्लड शुगर के खतरे को दो गुना ज्यादा बढ़ा सकता है।
वेट को करें कंट्रोल: यदि आपका वजन ज्यादा है तो ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। मोटापा सिर्फ बॉडी के फैट को ही नहीं बढ़ाता है बल्कि अपने साथ कई गंभीर बीमारियों को भी साथ लेकर आता है। इसलिए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो वेट को नियंत्रण में जरूर रखें।
 
डार्क चॉकलेट का सेवन ज्यादा मात्रा में न करें: चॉकलेट का सेवन ज्यादा मात्रा में आमतौर पर सेहत के लिए नुकसानदेह माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यदि डार्क चॉकलेट का सेवन ज्यादा मात्रा में किया जाता है तो इससे हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी का खतरा काफी ज्यादा कम होता जाता है। वहीं ये बॉडी में सूजन की समस्या को दूर करने में भी असरदार होती है। इसलिए डार्क चॉकलेट का सेवन आप कर सकते हैं।
 
लहसुन का सेवन ज्यादा मात्रा में न करे: लहसुन का सेवन न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित में भी रखता है। लहसुन के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या कंट्रोल होती जाती है, वहीं ये सेहत से जुड़ी अन्य गंभीर बीमारियां जैसे कि हार्ट अटैक के खतरे को भी दूर करता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में सेवन से आपको सेहत से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। 
कार्ब्स युक्त चीजों का सेवन कम मात्रा में करे: कार्ब्स और शुगर का ज्यादा मात्रा में सेवन हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ाने का काम करता है, इन दोनों चीजों का सेवन कम मात्रा में करते हैं तो ब्लड प्रेशर का खतरा काफी हद तक नियंत्रित रहता है। इसलिए ज्यादातर हाई ब्लड प्रेशर के जो पेशेंट होते हैं उन्हें कम कार्ब्स वाले फ़ूड का सेवन करने कि सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: ककड़ी का रोजाना करें सेवन, वजन कम होने के साथ सेहत को मिलेंगें ये बेहतरीन फायदे

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / High Blood Pressure: आपकी ये आदतें बढ़ा देती हैं हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क, कंट्रोल करने के लिए अपनाएं इन टिप्स को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.