फोड़े-फुंसी और कील-मुहांसों में फायदेमंद
जीरे में कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स होते हैं। इतना ही नहीं यह एंटी-फंगल (anti fungle) भी होता है। इसलिए अगर आपको एकने या पिंपल्स की प्रॉब्लम है तो जीरा कारगर उपाय है। जीरे का स्क्रब लगाने से त्वचा को भरपूर मिनरल्स मिलते हैं क्योंकि यह डाइट्री फाइबर का अच्छा सोर्स होता है इसलिए स्किन को क्लीन करने और टॉक्सिन हटाने में मददगार है। इतना ही नहीं जीरा चेहरे पर होने वाले एजिंग्स माक्र्स (aging marks) को भी उभरने नहीं देता। एंटीबैक्टीरियल (anti bacterial) और एंटीऑक्सीडेंट (anti oxident) होने के कारण यह त्वचा को हमेशा जवां बनाए रखता है।
जीरे में कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स होते हैं। इतना ही नहीं यह एंटी-फंगल (anti fungle) भी होता है। इसलिए अगर आपको एकने या पिंपल्स की प्रॉब्लम है तो जीरा कारगर उपाय है। जीरे का स्क्रब लगाने से त्वचा को भरपूर मिनरल्स मिलते हैं क्योंकि यह डाइट्री फाइबर का अच्छा सोर्स होता है इसलिए स्किन को क्लीन करने और टॉक्सिन हटाने में मददगार है। इतना ही नहीं जीरा चेहरे पर होने वाले एजिंग्स माक्र्स (aging marks) को भी उभरने नहीं देता। एंटीबैक्टीरियल (anti bacterial) और एंटीऑक्सीडेंट (anti oxident) होने के कारण यह त्वचा को हमेशा जवां बनाए रखता है।
जीरे का फेस स्क्रब
सामग्री:
-2 बड़ा चम्मच जीरा, 1.2 कप चीनी, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1.2 कप बादाम का तेल और टी-ट्री ऑयल।
ऐसे बनाएं
एक कटोरे में सभी चीजों को डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक इसमें तार ना बनने लगें। अब इस पूरे मिश्रण को एक जार में स्टोरकर किसी ठंडी जगह पर रख दें। स्क्रब को अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी लगा सकते हैं। इसे लगाते समय ध्यान रखें कि आंखों के आस-पास संभालकर लगाएं। इसे चेहरे या शरीर के उन अंगों पर लगाएं जो सनबर्न, झाइयों या पसीने से काली पड़ गई हो। नियमित उपयोग से स्किन ग्लो करने लगेगी। अच्छी बात यह है कि इस स्क्रब को आप 6 महीने तक जार में स्टोर कर सकते हैं। चेहरे के अलावा आप इस स्क्रब का इस्तेमाल पीठ, हाथों, गर्दन और पैरों के कालेपन को दूर करने में भी कर सकते हैं।
सामग्री:
-2 बड़ा चम्मच जीरा, 1.2 कप चीनी, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1.2 कप बादाम का तेल और टी-ट्री ऑयल।
ऐसे बनाएं
एक कटोरे में सभी चीजों को डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक इसमें तार ना बनने लगें। अब इस पूरे मिश्रण को एक जार में स्टोरकर किसी ठंडी जगह पर रख दें। स्क्रब को अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी लगा सकते हैं। इसे लगाते समय ध्यान रखें कि आंखों के आस-पास संभालकर लगाएं। इसे चेहरे या शरीर के उन अंगों पर लगाएं जो सनबर्न, झाइयों या पसीने से काली पड़ गई हो। नियमित उपयोग से स्किन ग्लो करने लगेगी। अच्छी बात यह है कि इस स्क्रब को आप 6 महीने तक जार में स्टोर कर सकते हैं। चेहरे के अलावा आप इस स्क्रब का इस्तेमाल पीठ, हाथों, गर्दन और पैरों के कालेपन को दूर करने में भी कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। राजस्थान पत्रिका इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।