स्वास्थ्य

Anti-COVID Pill Molnupiravir: एंटी कोविड पिल से जुड़े फैक्ट्स

कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है । लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है । ऐसे में लोग चाहते हैं कि इसका कोई ना कोई उपाय निकला जा सके । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना वायरस से जुड़े कुछ दवाई जिनके बारे में इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है।

Dec 30, 2021 / 10:52 am

Divya Kashyap

Anti-COVID Pill Molnupiravir: एंटी कोविड पिल से जुड़े फैक्ट्स

नई दिल्ली। मोलनुपिरवीर क्या है मोलनुपिरवीर मूल रूप से इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए विकसित किया गया था। और यह एक पहले से बनी मौखिक एंटीवायरल दवा है । इसे यूएस-आधारित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स ने यूएस फार्मा दिग्गज मर्क के सहयोग से विकसित किया है। COVID-19 वाले वयस्क रोगियों के इलाज के लिए भारत में उपयोग के लिए दवा को मंजूरी दे दी गई है।
भारत में उपलब्ध सभी स्वीकृत टीकों में से, मोल्नुपिरवीर, एक COVID-19 एंटीवायरल गोली की घोषणा की गई है। 13 कंपनियों को COVID-19 के वयस्क रोगियों के इलाज के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए गोली का उत्पादन करने की अनुमति दी गई है। और जिनके रोग के बढ़ने का उच्च जोखिम है उनको इस दवाई के सेवन के इजाजत मिली है।

इस बीमारी को लेकर कई तरह के भ्रम भी हैं ।

क्या घर के पालतू जानवरों से भी ये वायरस फैल सकता है

ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें पालतू कुत्ते, बिल्ली और यहां तक कि चिड़ियाघर में बाघ भी कोरोना वायरस पॉज़ीटिव पाया गया। लेकिन, इसके बावजूद अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो कि पालतू जानवरों से भी इंसानों को कोरोना वायरस संक्रमण का ख़तरा हो सकता है। हालांकि, जानवरों से संपर्क के बाद हमेशा अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं। ऐसा करने से आप ई-कोली और सैलमोनेला जैसे बैक्टीरिया से बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Benefits of dry grapes : सर्दी के मौसम में मुनक्का सेवन करने के फायदे


क्या अल्कोहल से खत्म होता है इंफेक्शन

ऐसी ख़बरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं, जिसमें बताया जाता है कि अल्कोहल से कोरोना वायरस ख़त्म हो जाता है। इसका सिर्फ और सिर्फ सेनिटाइज़र में इस्तेमाल फायदेमंद है।
इस बीमारी का मौसम से कोई लेना देना नही है
यह वायरस सिंगापुर जैसे गर्म देशों में भी फैल रहा है तो इटली और साउथ कोरिया जैसे ठंडे देशों में भी हुआ है। सर्दी में यह वायरस ज़्यादा समय तक रह सकता है लेकिन अगर हम अपनी तरफ से इंफेक्शन को रोकने के सभी तरीके अपनाते हैं, तो हम सुरक्षित रह सकते हैं।

Hindi News / Health / Anti-COVID Pill Molnupiravir: एंटी कोविड पिल से जुड़े फैक्ट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.