स्वास्थ्य

Health Tips: इन चीजों का अधिक सेवन बढ़ा सकता है दिल की धड़कनें, बरतें सावधानी

Health Tips: यह तो सामान्य बात है कि चाय और कॉफी का अधिक सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसका कारण यह है कि इनमें कैफीन होता है। क्योंकि कैफीन युक्त पदार्थों के अधिक सेवन से आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाती है।

Nov 10, 2021 / 10:13 pm

Tanya Paliwal

Things Can Cause Rapid Heartbeat

नई दिल्ली। Health Tips: आपने अक्सर देखा होगा कि तेज दौड़कर एकदम रुकने के बाद, अचानक कुछ डरावना देखने या सुनने पर अथवा चिंताग्रस्त होने के दौरान दिल की धड़कनें बढ़ जाती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हमेशा दिल की धड़कनों का बढ़ना किसी बीमारी का ही संकेत हो। इसके अलावा शरीर में खून की कमी या कुछ दवाओं के सेवन का प्रभाव भी धड़कनों की गति पर पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि कई बार कुछ गलत खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से भी दिल की धड़कनें बढ़ सकती है। तो आइए जानते हैं इन पदार्थों के बारे में जिनके सेवन में आपको सावधानी बरतनी चाहिए…

1. शराब
शराब का अधिक सेवन किसी के लिए भी ठीक नहीं होता है। क्योंकि एल्कोहल की थोड़ी सी मात्रा भी आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। आपको बता दें कि, जो लोग लगातार और नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं, चाहे कम मात्रा में ही क्यों न, उनका हृदय शराब न पीने वाले लोगों की तुलना में कमजोर होता है। इसके अलावा, शराब के अधिक सेवन से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति भी पैदा हो सकती है। इसलिए जितना हो सके सीमित मात्रा में ही शराब का सेवन करें और रोजाना तो बिल्कुल भी ना करें।

2. चाय-कॉफी
यह तो सामान्य बात है कि चाय और कॉफी का अधिक सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसका कारण यह है कि इनमें कैफीन होता है। क्योंकि कैफीन युक्त पदार्थों के अधिक सेवन से आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाती है। विशेषकर कॉफी पीने पर। विशेषज्ञों का मानना है कि, अगर आप पूरे दिन में 3 कप से ज्यादा चाय-कॉफी पीते हैं, तो इससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए आपको रोजाना सीमित मात्रा में ही चाय-कॉफी पीनी चाहिए।

coffee-or-tea.jpg
यह भी पढ़ें:

3. चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक
जो लोग अधिक चॉकलेट जैसी मीठी चीजें खाते हैं अथवा कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, उन्हें भी अचानक दिल की धड़कनों की गति बढ़ने का एहसास हो सकता है। क्योंकि कोल्ड ड्रिंक में शर्करा की मात्रा काफी अधिक होती है। जिसके सेवन से शरीर में तुरंत शर्करा का स्तर काफी बढ़ सकता है। हालांकि, हो सकता है आपको हर बार इस बात का पता ना चले, परंतु हार्ट रेट नापने वाला फिटनेस ट्रैकर इसे आसानी से बता सकता है। वहीं दूसरी ओर, कोल्ड ड्रिंक तथा चॉकलेट्स दोनों में ही मौजूद कैफीन भी दिल के लिए अधिक मात्रा में नुकसानदायक है।

Hindi News / Health / Health Tips: इन चीजों का अधिक सेवन बढ़ा सकता है दिल की धड़कनें, बरतें सावधानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.