15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thick Blood :- सेहत के लिए नुकसानदायक है गाढ़ा खून, पतला करने के यह उपाय

Thick Blood :- खून का गाढ़ा होना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। गाढ़े खून के कारण रक्त में थक्के भी जमने लगते हैं। ऐसे में खून का पतला करना जरूरी होता है। ताकि आप सेहतमंद रहें।

2 min read
Google source verification
Thick Blood

Thick Blood

लोग समझते हैं कि Thick Blood होना स्वस्थ होने का प्रमाण है। जबकि ऐसा नहीं है। गाढ़ा खून कई प्रकार की बीमारियों से घेर लेता है। गाढ़ा खून होने के कारण हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, खून के थक्के जमना आदि की संभावना अधिक रहती है। इसलिए खून को पतला करना जरूरी होता है। जिससे बॉडी के अंदर रक्त संचार भी आसानी से होता है।

खानपान में लापरवाही, परिश्रम और एक्सरसाइज का अभाव, बदलती जीवन शैली के कारण खून गाढ़ा होने की समस्या आम हो जाती है। यह समस्या वैसे तो लोगों को पता नहीं चलती है। लेकिन जब कोई बीमारी अचानक उभर के सामने आती है। तब जाकर व्यक्ति को पता चलता है कि उनका खून गाढ़ा है।

यह भी पढ़ें - रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी है तो रोजाना करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा विटामिन सी.

यह लक्षण नजर आएं तो हो जाएं सावधान-

जिस व्यक्ति का खून गाढ़ा होता है। उन्हें कई प्रकार के लक्षण नजर आने लगते हैं। जैस- सिर दर्द, उच्च रक्तचाप, धुधंला दिखना, त्वचा में खुजली, चक्कर आना, अत्यधिक मासिक रक्तस्राव, गठिया आदि। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। दरअसल हमारे शरीर के सभी अंगों को खून के माध्यम से ही आक्सीजन मिलता है। ऐसे में गाढ़ा खून होने से इस प्रक्रिया में दिक्कत आती है। इसलिए खून का पतला होना बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें - नारियल पानी में होते हैं कई पोषक तत्व, इन बीमारियों से मिलेगी निजात.

हल्दी का दूध पीएं-

हल्दी का दूध पीने से आपका खून पतला हो जाएगा। अगर आप रोजाना नहीं पी सकते तो कम से कम सप्ताह ३ बार तो जरूर पीएं। इससे ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से भी निजात मिलती है। कच्ची हल्दी का सेवन भी खून का गाढ़ापन कम करती है।

यह भी पढ़ें - कोरोना काल में चर्बी और वजन कम करने के लिए यह करें एक्सरसाइज.

लहसुन का सेवन करें-

लहसुन का सेवन करने से भी खून पतला होता है। क्योंकि लहसुन में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं। जिसके कारण शरीर में जमा फ्री रेडिकल को खत्म किया जा सकता है। इससे ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।

यह भी पढ़ें - आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घर में करें यह उपाय, शरीर को भी होगा फायदा.

फाइबर युक्त फूड खाएं-

फाइबर युक्त खाद्य प्रदार्थ का सेवन करने से आपका खून पतला होगा। इसके लिए आप मक्का, गाजर, ब्रोकली, होव वीट, ब्राउन राइस, मूली, सेब फल, शलजम, ओट्स आदि का सेवन करें।

केयेन मिर्च से होगा खून पतला-

आप अपने भोजन में केयेन मिर्च को शामिल करें, यह खून को पतला करने में काफी मददगार होती है। क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में सेलिसिलेट होता है, यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर ब्लड सर्कुलेशन को नियमित करता है।

खून पतला करने के अन्य घरेलू उपाय-

- योग प्राणायाम करें, एक्सरसाइज करें, घर के कामों में परिश्रम करें।
- त्वचा पर जमी डेड स्किन हटाएं, क्योंकि त्वचा के रोम छिद्र बंद होने से रक्त संचार प्रभावित होता है। बॉडी डिटॉक्स होने में भी परेशानी होती है। क्योंकि पसीना भी ठीक से नहीं निकल पाता है।
- सुबह-सुबह वॉकिंग पर जाएं, इस समय ऑक्सीजन भी शुद्ध मिलती है। गहरी सांस लें ताकि फेंफड़ों को भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलें।