1. ऐनाफिलीज: इस मच्छर के काटने से मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बहुत ही ज्यादा जाता है, इसका मुँह नीचे कि ओर होता है है वहीं पिछले भाग आगे कि ओर उठा रहता है।
2. क्यूलेक्स: इस मच्छर के काटने से फाइलेरिया होता है, ये मच्छर ज्यादातर सीधे बैठते हैं। 3. इसके काटने पर डेंगू और चिकनगुनीया जैसी बीमारी हो जाती है। यह भी पढ़ें: इन 4 बीमारियों से रहते हैं ग्रसित तो हो जाइए सतर्क,किडनी फेल होने का बढ़ सकता है खतरा
ये मच्छर आमतौर पर दिन के मौसम में ज्यादातर काटते हैं, वहीं ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ पाते हैं, ये ज्यादातर घुटनों में या कोहनी के ऊपर काटते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए फुल स्लीव्स पहनने कि सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में पीरियड्स के समय अनदेखा न करें इन 4 हाईजीन टिप्स को, जानिए डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।