15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Tips: क्यों आती है बार-बार उल्टियां, जानें उल्टी और मतली आने के इन 5 कारणों के बारे में

Health Tips: मितली आने के पीछे के मुख्य कारण कई सारे हो सकते हैं, जैसे की मोशन सिकनेस, एसिडिटी, पेट दर्द की समस्या आदि। लेकिन वहीं यदि इसकी समस्या ठीक नहीं हो रही है तो आपको इसके पीछे के कारण जानने की आवश्य्कता होती है।

2 min read
Google source verification
क्यों आती है बार-बार उल्टियां, जानें उल्टी और मतली आने के इन कारणों के बारे में

these are the reason which causes vomitting

Health Tips: उल्टी यानी मितली आने की समस्या बहुत ही ज्यादा आम होती है, इसके आने पर बॉडी से सारे विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, कभी -कभी मिलती आना भी ठीक होता है, इससे मन साफ हो जाता है। लेकिन यदि मितली आने की समस्या से कई दिनों से परेशान हैं, तो इसके पीछे केकारण जरूर जानिए।

खान -पान में खराबी के कारण हो सकती है मितली की समस्या
अक्सर लोग स्वादिष्ट खाने को ज्यादा मात्रा में खाना पसंद करते हैं, ऐसे में यदि आप भी ऐसा करते हैं और एक ही बार में बहुत सारा खाना खा लेते हैं, तो आपको पेट से जुड़ी गंभीर समस्याओं के साथ- साथ मितली आना जैसी कई सारी समस्याएं हो सकती हैं।

किडनी में स्टोन के कारण
किडनी में स्टोन के कारण शरीर मे विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते हैं, ऐसे में व्यक्ति को किडनी को बार- बार उल्टी आने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

माइग्रेन के कारण
सिर में जब अंदर से दबाव पड़ता है तो सेरीब्रो-स्पाइनल फ्लूइड बहुत ही ज्यादा प्रभावित होता है, जिसके कारण व्यक्ति को बार-बार उल्टी व मतली आ सकती है।

दवाइयों के सेवन से
अक्सर लोग दवाइयों का सेवन करते हैं, ऐसे में गर्मी के मौसम में दवाइयों के सेवन से मितली आने की समस्या हो सकती है, क्योंकि इससे पेट मरीन जलन और दर्द हो सकता है, जिससे बार बार उल्टियां आ सकती है।

फूड एलर्जी के कारण
यदि आप खान पान और डाइट में सही तरीके से ध्यान नहीं देते हैं तो आपको फ़ूड एलर्जी की समस्या हो सकती है, ऐसे में आपको बार-बार मितली आ सकती है, ऐसे मेउन बाहर का ज्यादा न खाएं।

यह भी पढ़ें: जानिए सोते समय क्यों आता है बार-बार पसीना, इनके पीछे हो सकते हैं ये 4 बड़े कारण

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।