स्वास्थ्य

जानिए पेट में कैंसर का क्या है लक्षण और इस गंभीर बीमारी से कैसे हो सकता है बचाव

कुछ ऐसी भी बीमारी होती जो बहुत गंभीर मानी जाती है उसी में से एक है कैंसर । पेट में कैंसर होना एक गंभीर समस्‍या है। पेट में कैंसर होने पर मरीज को गांठ महसूस होती है पेट में दर्द होता है और चलने या उठने में परेशानी होने लगती है। ट्यूमर बढ़ने के साथ आपको अलग से मांस का टुकड़ा अंदरूनी तरफ से महसूस हो सकता है। इसके अलावा भी कई लक्षण हैं ज‍िनकी पहचान होने के साथ आपको जांच और इलाज करवाना चाह‍िए।

Dec 01, 2021 / 10:29 pm

MD IMRAN AHMAD

symptoms of stomach cancer and how this serious disease can be prevent

नई दिल्ली : अगर आपके घर में क‍िसी को पहले पेट का कैंसर हुआ है तो ये संभव है कि आपको भी पेट का कैंसर हो सकता है। इससे बचने के ल‍िए आप ध्‍यान दें क‍ि आपके घर या जानने वाले लोगों में क‍िसी को कैंसर नहीं हो। आज हम पेट में कैंसर के लक्षणों के बारे में बताएंगे ।
पेट में कैंसर के लक्षण

1. गुटकने में परेशानी होना 
अगर आपको खाना गुटकने में परेशानी हो रही है तो हो सकता है आपके पेट में ट्यूमर हो। ट्यूमर होने पर फूड पाइप और पेट पर इसका असर पड़ता है ज‍िसके कारण आप जो भी चीज गुटकने की कोश‍िश करें आपको तकलीफ हो सकती है। इस लक्षण के नजर आने पर डॉक्‍टर से संपर्क करें।
2. जी म‍िचलाना 
अगर आपका जी म‍िचना ला रहा है तो ये संभव है क‍ि पेट और इंटेस्‍टाइन के बीच ट्यूमर मौजूद हो। कैंसर होने पर उल्‍टी जी म‍िललाने जैसे लक्षण नजर आते हैं। अगर उल्‍टी के साथ खून न‍िकले तो तुरंत आपको डॉक्‍टर को द‍िखाना चाह‍िए।
3. गांठ 
ऐसा जरूरी नहीं है क‍ि पेट के कैंसर के लक्षण पेट से ही जुड़े हों। पेट में कैंसर होने पर ल‍िम्‍फ नोड्स में गांठ नजर आ सकती है। लिम्‍फ नोड्स का बढ़ना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। ये गांठ कहीं भी मौजूद हो सकती है ज‍िसके कारण दर्द और सूजन आ सकती है।
4. थकान होना 
अगर आपको बहुत ज्‍यादा थकान महसूस होती है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर होने पर मसल्‍स मांस भी कम हो जाता है।

5. पेट में दर्द होना
ट्यूमर बढ़ने के कारण पेट में दर्द की समस्‍या हो सकती है और ये पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है। ट्यूमर का साइज बढ़ने के साथ ही पेट में दर्द की त्रीवता भी बढ़ जाती है। अगर आपको पेट के ऊपर सूजन महसूस हो रही है तो ये भी पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
6. भूख कम लगना 
पेट में कैंसर होने पर आपको भूख कम लग सकती है क्‍योंक‍ि ट्यूमर के कारण आपको ऐसा अहसास होगा जैसे आपका पेट भरा हुआ है और आप खाना कम खाएंगे। इसके कारण मरीज का वजन तेजी से कम होगा। अगर आपका भी वजन कम हो रहा है और भूख नहीं लगती है तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए।
7. ब्‍लीड‍िंग

अगर आपको स्‍टूल पास करते समय ब्‍लीड‍िंग नजर आ रही है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जब कैंसर एडवांस स्‍टेज पर होता है तब ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं। आपको इन लक्षण के नजर आने पर डॉक्‍टर को दिखाना चाह‍िए।
8. कब्‍ज की समस्‍या 
पेट में कैंसर होने पर आपको डायर‍िया या कब्‍ज की समस्‍या भी हो सकती है। इसे आम समस्‍या समझकर नजरअंदाज न करें सही समय पर इलाज भी जरूरी है। 

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी नजर आता है तो आप तुरंत डॉक्‍टर को द‍िखाएं समय पर इलाज करवाने से आप लंबे मेड‍िकल प्रोसेस से बच सकते हैं और आपका शरीर बड़े खतरों से सुरक्ष‍ित रह सकता है।
पेट के कैंसर से कैसे बचें

1. पेट के कैंसर से बचने के ल‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियों का सेवन करें।
2. आप डाइट में व‍िटामि‍न बी12, आयरन, फोलेट, कैल्‍श‍ियम आद‍ि को शाम‍िल करें।
3. पेट को ठीक रखने के ल‍िए छोटे-छोटे ह‍िस्‍सों में मील्‍स प्‍लान करें, इससे पेट पर जोर नहीं पड़ेगा।
4. पेट के कैंसर से बचने का सबसे अच्‍छा उपाय है आप साल में एक बार कैंसर स्‍क्रीन‍िंग जरूर करवाएं वहीं 5. न‍ियम‍ित हेल्‍थ चेकअप से भी कई बार कैंसर के लक्षण पकड़ में आ जाते हैं ज‍िससे मरीज को समय पर इलाज म‍िल जाता है।
5. अगर आप धूम्रपान का सेवन बहुत करते हैं तो आपको पेट के कैंसर की समस्‍या हो सकती है इसल‍िए धूम्रपान का सेवन आज ही बंद करें।

Hindi News / Health / जानिए पेट में कैंसर का क्या है लक्षण और इस गंभीर बीमारी से कैसे हो सकता है बचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.