scriptGinger Juice Benefits: अदरक के रस से मिलते हैं कई फायदे | Surprising Health Benefits of Ginger Juice In Hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Ginger Juice Benefits: अदरक के रस से मिलते हैं कई फायदे

 
Ginger Juice Benefits: शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से ह्रदय संबंधी रोगों का जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने के लिए अदरक के रस के फायदे देखे जा सकते हैं। अदरक के रस के नियमित सेवन से यह ब्लड क्लोट को जमने नहीं देता है, जिससे रक्त प्रवाह ठीक रहता है।

Feb 05, 2022 / 12:56 pm

Tanya Paliwal

Surprising Health Benefits of Ginger Juice In Hindi

Surprising Health Benefits of Ginger Juice In Hindi

भोजन और चाय में इस्तेमाल होने वाली अदरक उनके स्वाद को बढ़ा देती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे जिंक, कॉपर, कैल्शियम, क्रोमियम, मैगनीज, आयरन, विटामिन सी, फास्फोरस आदि पाए जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अदरक ही नहीं बल्कि इसका रस भी कई गुणों से भरपूर होता है। अदरक के रस के सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याओं के साथ ही त्वचा और बालों को बेहतर रखने में भी मदद मिलती है। तो आइए जानते हैं अदरक के रस के फायदे के बारे में…

1. बेहतर पाचन के लिए
पेट के गड़बड़ होने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं और हो जाती हैं। इसलिए जिन लोगों को पाचन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं, उनके लिए अदरक के रस का सेवन फायदेमंद हो सकता है। अदरक के रस का सेवन करने से यह पेट साफ करने के साथ ही पेट दर्द, गैस जैसी समस्याओं में भी आराम दिलाता है।

1_woman-touching-stomach-painful-suffering-from-stomachache-causes-of-menstruation-period-gastric-ulcjpgh.jpg

2. सर्दी से बचाने में
सर्दी-खांसी की समस्या में तो अदरक के रस को बहुत कारगर माना गया है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह शरीर में बैड बैक्टीरिया को नष्ट करके सर्दी-खांसी की समस्या से आराम दिला सकता है। इसके लिए आप आधा चम्मच अदरक के रस में शहद मिलाकर चाट सकते हैं।

1_woman-touching-stomach-painful-suffering-from-stomachache-causes-of-menstruation-period-gastric-ulcjpgh.jpg

3. सूजन से आराम
गठिया रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी अदरक का रस लाभदायक हो सकता है। अदरक के रस में पाए जाने वाले एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण गठिया रोग में होने वाली सूजन और दर्द से आराम दिला सकता है।

ginger-shots-1296x728-feature.jpg

4. कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से ह्रदय संबंधी रोगों का जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने के लिए अदरक के रस के फायदे देखे जा सकते हैं। अदरक के रस के नियमित सेवन से यह ब्लड क्लोट को जमने नहीं देता है, जिससे रक्त प्रवाह ठीक रहता है। यानी कि हृदय रोगों के खतरे को कम करने में अदरक का रस फायदेमंद हो सकता है।

how-to-make-ginger-juice.jpg

Hindi News / Health / Ginger Juice Benefits: अदरक के रस से मिलते हैं कई फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो