क्या होता है एंग्जायटी डिसऑर्डर यदि हम बच्चों में एंग्जायटी डिसऑर्डर कि बात करें तो उनमे ये कई प्रकार के देखे जा सकते हैं। जैसे बच्चों को डर,सामान्य से अधिक खौफ में रहना आदि। उनके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलता है। जैसे खाना-पीना सही से न खाना,गुस्से में रहना या मूड स्विंग्स का बहुत होना। ये सब कारण देखे जा सकते हैं बच्चों में।
बच्चों में काफी तेजी से बदलाव भी हो सकते हैं एंग्जायटी की समस्या बच्चे जो कि कभी भी एक जगह नहीं बैठ सकते हैं। जिन्हे स्कूल हो, घर हो या फिर प्ले ग्राउंड हो आप हमेसा उछलते कूदते ही उन्हें देखेंगे। लेकिन कोरोना ने सब कुछ खराब कर दिया है। अब वही बच्चे घर में कैद होकर रह गए हैं। उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन सिमित रह गई है। सबसे मिलना-जुलना भी बंद सा हो गया है। ऐसे में बच्चों के दिमाग में इसका बुरा असर पड़ा है। और वे एंग्जायटी कि समस्या से भी परेशान होते हुए दिख रहे है।
यह भी पढ़ें: आप का बच्चा भी रहता है उदास, तो जानिए इन बातों को बच्चों में हो रहे हैं इस प्रकार के परिवर्तन आप कैसे कर सकते हैं बच्चों की मदद
यह भी पढ़ें: कैसे निपटे तनाव से