स्वास्थ्य

Stress In Children: ऑनलाइन क्लास के कारण बच्चों में बढ़ रही है एंग्जायटी डिसऑर्डर, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Stress In Children: जब से लॉकडाउन हुआ है तबसे करीबन एक साल से ज्यादा समय से बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं, ऐसे में उनका तनाव दो गुना हो गया है। जानें एक्सपर्ट्स कि राय।

Aug 11, 2021 / 06:09 pm

Neelam Chouhan

Stress In Children:ऑनलाइन क्लास के कारण बच्चों में बढ़ रही है एंग्जायटी डिसऑर्डर, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Stress In Children: नई दिल्ली। कोरोना महामारी जो बड़ों और बुर्जुर्गों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी तनाव का एक बहुत बड़ा कारण बन कर सामने खड़ी हुई है। पहले के समय तो सिर्फ बड़ों के ऊपर ही दुनिया भर की चिंता रहती थी जैसे रासन लाना, परिवार कि छोटी से बड़ी हर जिम्मेदारी और खुशियों को पूरा करना। इसके साथ ही साथ खुद का भी ध्यान रखना। इस उम्र में टेंशन सबको रहती है किसी न किसी चीज़ की। किसी को करियर को लेकर तो वहीँ किसी को फैमिली या फैमिली के खर्चे और सपनों को पूरा करने को लेकर। सिर्फ बच्चों कि उम्र ही ऐसे रहती है जो दूर चिंताओं से मुक्त सिर्फ पढ़ाई या खेल कूद में व्यस्त रहते हैं। लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। अब बच्चे हो या बड़े वे सिर्फ घर पर सिमित होकर रह गए हैं। बच्चों को जहां बाहर खेलने की इजाजत नहीं। वे टीवी या इंडोर गेम्स तक ही उनका बचपन सिकुड़ कर रह गया है। और ऑनलाइन क्लास ये भी उनके लिए एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आकर खड़ी हुई है।
क्या होता है एंग्जायटी डिसऑर्डर

यदि हम बच्चों में एंग्जायटी डिसऑर्डर कि बात करें तो उनमे ये कई प्रकार के देखे जा सकते हैं। जैसे बच्चों को डर,सामान्य से अधिक खौफ में रहना आदि। उनके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलता है। जैसे खाना-पीना सही से न खाना,गुस्से में रहना या मूड स्विंग्स का बहुत होना। ये सब कारण देखे जा सकते हैं बच्चों में।
बच्चों में काफी तेजी से बदलाव भी हो सकते हैं एंग्जायटी की समस्या

बच्चे जो कि कभी भी एक जगह नहीं बैठ सकते हैं। जिन्हे स्कूल हो, घर हो या फिर प्ले ग्राउंड हो आप हमेसा उछलते कूदते ही उन्हें देखेंगे। लेकिन कोरोना ने सब कुछ खराब कर दिया है। अब वही बच्चे घर में कैद होकर रह गए हैं। उनकी पढ़ाई भी ऑनलाइन सिमित रह गई है। सबसे मिलना-जुलना भी बंद सा हो गया है। ऐसे में बच्चों के दिमाग में इसका बुरा असर पड़ा है। और वे एंग्जायटी कि समस्या से भी परेशान होते हुए दिख रहे है।
यह भी पढ़ें: आप का बच्चा भी रहता है उदास, तो जानिए इन बातों को

बच्चों में हो रहे हैं इस प्रकार के परिवर्तन

आप कैसे कर सकते हैं बच्चों की मदद
यह भी पढ़ें: कैसे निपटे तनाव से

Hindi News / Health / Stress In Children: ऑनलाइन क्लास के कारण बच्चों में बढ़ रही है एंग्जायटी डिसऑर्डर, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.