कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंसेज के वर्जीनिया टेक के शोधकर्ताओं ने iScience पत्रिका में एक अध्ययन प्रकाशित किया जिसमें पाया गया कि कुछ साबुन लोगों को मच्छरों के लिए कम या ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
हीटवेव के दौरान बढ़ सकती है पेट और सांस की समस्या, बचने के लिए इन उपायों का पालन करें
अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता क्लेमेंट विनेगर ने कहा कि केवल साबुन की गंध को बदलकर मच्छरों के आकर्षण को कम किया जा सकता है कई तरह की सुगंध अधिक मच्छरों को आकर्षित करती है। टीम ने चार लोगों की मदद से साबुन और मच्छर के आकर्षण के बीच संबंध का अध्ययन किया। इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने अमेरिका में पॉपुलर 4 साबुन के ब्रांड्स का इस्तेमाल किया। इस स्टडी में रिसर्चर्स ने बताया कि हमने गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री का इस्तेमाल करके इंसानों की स्किन स्मैल पर साबुन के प्रभावों का विश्लेषण किया। इसके अलावा, येलो फीवर मॉस्किटो एडीज एजिप्टी की भी मदद ली। रिसर्चर्स ने पाया कि आप जिस साबुन का इस्तेमाल करते हैं, वो साबुन यह तय कर सकता है कि मच्छर आपके आसपास भटकेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें
चेहरे से लेकर हाथ-पैर तक में आ रही सूजन, पहचानें किस बीमारी का है संकेत
नारियल की महक से दूर भागेंगे मच्छर?अलग-अलग साबुन की खुशबू पर किए गए शोध में पाया गया कि नारियल की महक वाले साबुन को लगाने से मच्छरों को दूर रखने में मदद मिल सकती है। क्योंकि मच्छरों को नारियल की महक पसंद नहीं होती। रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि फलों की खुशबू वाले और नींबू की महक वाले साबुन मच्छरों को इंसानों की ओर आकर्षित करते हैं। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉ. क्लेमेंट विनाउगर ने बताया कि बॉडी पर फूलों और फलों की सुगंध वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से मच्छर इंसानों और पौधों के बीच का अंतर नहीं पहचान पाते। इसलिए वो इंसान की तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें
Benefits of Red Wine: दवा के रूप में भी होता है रेड वाइन का उपयोग, हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक है रेड वाइन
रिसर्च में कहा, इसलिए हमें लगता है कि हमारे प्राकृतिक रसायनों और साबुन के रसायनों के बीच बहुत अधिक रासायनिक संपर्क है। अध्ययन में कहा गया है कि कुछ साबुन मच्छरों के लिए मेजबान आकर्षण बढ़ाते हैं जबकि अन्य इसे कम करते हैं।
गंधों के बीच की बातचीत का परीक्षण करने के लिए, शोधकर्ताओं ने मच्छरों को एक जालीदार पिंजरे में छोड़ दिया जिसमें गंध के अर्क वाले दो कप थे और उन्हें एक विकल्प दिया – व्यक्तियों या उनकी धुली हुई गंधों से एकत्रित गंध।
सेंट के विभिन्न संयोजनों के लिए टेस्ट दोहराया गया। सुगंध वरीयताओं के संदर्भ में चार साबुनों में से तीन ने मच्छरों के आकर्षण को बढ़ाया जबकि एक में कमी आई। नारियल-सुगंधित साबुन मच्छर के (Coconut-scented soap reduces mosquito attraction) आकर्षण को कम करता है सभी साबुनों में फल या फूलों की महक थी। जो आकर्षण कम हुआ वह था नारियल की महक।
यह भी पढ़ें
health tips for weight loss: रात को भूल कर भी नहीं खाने चाहिए ये फूडस, जानें क्या है कारण
शोधकर्ताओं के अनुसार, नारियल की महक वाले साबुन से (Soap attracts mosquitoes) मच्छरों का आकर्षण कम हो जाता है। टीम के अनुसार अध्ययन से निकला निष्कर्ष यह था कि साबुन समीकरण का केवल एक हिस्सा है। डिओडोरेंट्स, लॉन्ड्री डिटर्जेंट और अन्य सुगंधित उत्पाद भी एक कारक हो सकते हैं। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।