स्वास्थ्य

बदलते मौसम में छींक और नाक बंद होना एलर्जी के लक्षण, अदरक वाला काढ़ा पीएंं

Allergies symptoms : मौसम बदल रहा है। इस समय अक्सर कम इम्युनिटी वाले लोगों में अलग-अलग तरह की एलर्जी देखी जाती है जिसमें खांसी, छींकने, नाक बहना-बंद होना और चेहरे पर खुजली जैसे लक्षण सामने आते हैं। अक्सर इस समय अस्थमा, कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू), गले में संक्रमण, त्वचा संबंधी रोग, व पेट में संक्रमण जैसे रोग होते हैं।

Sep 29, 2023 / 03:53 pm

Manoj Kumar

Allergies symptoms

Allergies symptoms : मौसम बदल रहा है। इस समय अक्सर कम इम्युनिटी वाले लोगों में अलग-अलग तरह की एलर्जी देखी जाती है जिसमें खांसी, छींकने, नाक बहना-बंद होना और चेहरे पर खुजली जैसे लक्षण सामने आते हैं। अक्सर इस समय अस्थमा, कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू), गले में संक्रमण, त्वचा संबंधी रोग, व पेट में संक्रमण जैसे रोग होते हैं।
गले का संक्रमण
इस समय गले का संक्रमण आम है। अधिकांश गले के संक्रमण लगातार बने रहने वाले या कुछ पर्यावरणीय कारकों का परिणाम होते हैं।
इस रोग के लक्षण : गले में खराश, सोते समय गले से आवाज आना, घरघराहट होना व दर्द या जलन की समस्या होना।
क्या करें : एक कप पानी में दो इंच अदरक का टुकड़ा कूटकर उसे उबालकर काढ़े की तरह पीएं।
सुबह एक या दो चम्मच शहद का सेवन करें। हल्का गुनगुना पानी पीना व नमक के गरारे भी फायदेमंद हैं।

यह भी पढ़ें

World Heart Day : युवाओं को दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ा, पिछले दो वर्षों में 1,250 नए मामले दर्ज



अस्थमा

अस्थमा के मरीजों के लिए सितंबर के बाद सर्दियों तक का समय और फरवरी-मार्च का समय बेहद कठिन होता है। अस्थमा सांस फूलने की बीमारी है। जब सांस की नलियों में खराबी या उसके फेफड़ों की नलियां पतली हो जाती हैं और उसके कारण सांस लेने में तकलीफ होती है तो इस बीमारी को अस्थमा कहा जाता है।
इस रोग के लक्षण : सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ महसूस करना, अत्यधिक खांसी आना, डस्ट या धुएं से एलर्जी होना।
क्या करें : इनहेलर अपने पास रखें। जीवनशैली में सुधार लाएं। धूल-मिट्टी से परहेज करें। साफ-सफाई के काम करने पड़े तो मास्क लगाएं।
कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू)
इस समय वातावरण में तरह-तरह के वायरस-बेक्टीरिया और एलर्जन सक्रिय रहते हैं। इस मौसम में कंजेक्टिवाइटिस का खतरा अधिक रहता है। बिना सफाई का ध्यान रखे कॉन्टेक्ट लेंंस, चश्मे, तौलिए का उपयोग इस रोग की आशंका को बढ़ाता है।

इस रोग के लक्षण : आंखों में लालिमा, खुजली और जलन, संक्रमित आंखों से लगातार पानी आना।
क्या करें : कॉन्टेक्ट लेंस न लगाएं, गर्म कपड़े का सेक करें, हाइजीन का ध्यान रखें।
त्वचा संबंधी रोग

इस समय फंगल इंफेक्शन की आशंका ज्यादा रहती है। त्वचा में दरारें आना, खुजली, रेडनेस, कपड़े, जूते और मोजे से रेशेज, कमर के क्षेत्र में खुजली होने लगती है।

रोग के लक्षण : एग्जिमा में स्किन में खुजली, दरारें और खुरदरापन होना, दाद में त्वचा पर लाल दाने या धब्बे दिखाई देना।
क्या करें : झाडऩे के बजाय गीला पोंछा लगाएं। पैट्स से दूरी बनाए रखें, घर को खुला व हवादार रखें। – डॉ. आलोक गुप्ता, सीनियर फिजिशियन, जोधपुर

Hindi News / Health / बदलते मौसम में छींक और नाक बंद होना एलर्जी के लक्षण, अदरक वाला काढ़ा पीएंं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.