स्वास्थ्य

Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है

Side Effects of Aloe Vera: एलोवेरा का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स और औषधियों के रूप में भी किया जाता है। एलोवेरा का भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ स्किन बल्कि शरीर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें लैक्सेटिव तत्‍व मौजूद होता है जो शरीर को नुकसान पहुचा सकता है। यह एलोवेरा कि पत्ती के अदंर की लेयर में पाया जाता है।

Nov 14, 2021 / 02:26 pm

Roshni Jaiswal

side effects of excess use of aloe vera

नई दिल्ली। Side Effects of Aloe Vera: एलोवेरा, गहरे हरे रंग का एक पौधा है। इस पौधे की मांसल या गूदेदार पत्तियों में जेल या चिपचिपा द्रव जमा रहता है। एलोवेरा का भी जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ स्किन बल्कि शरीर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। एलोवेरा से निकलने वाला पीला पदार्थ लेटेक्स होता है, जो कि जहरीला होता है। एलोवेरा में मौजूद लेटेक्स कोलाइटिस, क्रोहन रोग, एपेंडीसिटीस, डायवर्टिकुलोसिस, आंतों की बाधा, रक्त स्राव, पेट दर्द और अल्सर जैसी समस्याएं का भी कारण बन सकता है। एलोवेरा की पत्ति के अंदर लैक्सेटिव की लेयर पाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होती है। लेकिन आज हम बताते हैं कि एलोवेरा आपके शरीर को क्‍या क्‍या नुकसान पहुंचा सकता है।

एलोवेरा के नुकसान

पेट में जलन :

इसमें मुख्‍य रूप से मौजूद लेटेक्‍स फायदेमंद भी और नुकसानदायक भी। सेवन करने पर नुकसान होता है। वहीं स्किन के लिए फायदेमंद है। कुछ लोगों को लेटेक्‍स से एलर्जी हो जाती है। जिस वजह से पेट में तेजी से दर्द होना, ऐंठन या मरोड़े आना जैसी समस्‍या हो सकती है।
यह भी पढ़े: आइए जानें अधिक ग्रीन टी पीने के नुकसान के बारे में

ब्लड प्रेशर :

अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो बहुत ही सावधानी के साथ इसका सेवन करें। क्योंकि एलोवेरा का अधिक मात्रा में सेवन करने से ब्लड प्रेशर लो हो सकता है।

स्किन एलर्जी :

अगर आप एलोवेरा जेल को अपनी स्किन की समस्‍या को दूर करने के लिए अत्‍यधिक प्रयोग कर रहे हैं तो हो सकता है इससे आपकी त्‍वचा पर रैशेज, खुजली और रेडनेस आ जाए। अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत इसका प्रयोग बंद कर दे।

हृदय गति को अनियमित कर सकता है :

एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर में पोटैशियम के लेवल में कमी आ सकती है। इससे हार्ट बीट का अनियमित हेाना, कमजोरी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासतौर पर बड़ी उम्र के और बीमार लोगों को एलोवेरा जूस के सेवन से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़े: अगर आप भी आंवले का अधिक सेवन करते हैं तो जानिए इनके नुकसान के बारे में

डिहाइड्रेशनः

बहुत से लोग सुबह-सुबह एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।

Hindi News / Health / Side Effects of Aloe Vera: जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.