स्वास्थ्य

Side Effects of Amla: अगर आप भी आंवले का अधिक सेवन करते हैं तो जानिए इनके नुकसान के बारे में

Side Effects of Amla: आंवला को विटामिन सी का खजाना कहा जाता है। इसके आंवला में कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन बी12, प्रोटीन, जिंक और फाइबर पाया जाते है। लेकिन जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही आंवले के कुछ नुकसान भी हैं।

Oct 21, 2021 / 01:14 pm

Roshni Jaiswal

side effects of eating too much amla in hindi

नई दिल्ली। Side Effects of Amla: आंवला के औषधिय गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है। आवंला को सौ रोगों की एक दवा माना जाता है। आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन एबी, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, डाययूरेटिक एसिड जैसे गुण पाए जाते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में आंवला का सेवन भी कई बार खतरनाक साबित हो सकता है।
अगर आप आंवले और अदरक को एक साथ खाते हैं, तो इसका खराब असर आपके लिवर पर पड़ सकता है। ज्यादा आंवला खाने या इसका जूस पीने से आपके लिवर में की मात्रा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से आपकी पाचन प्रकिया को परेशानी पहुंच सकती है। वैसे, तो आंवले के कई लाभ होते हैं, लेकिन इसके अधिक सेवन से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जानें, किन परिस्थितियो में आंवले का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक।

आंवले के नुकसान

Hindi News / Health / Side Effects of Amla: अगर आप भी आंवले का अधिक सेवन करते हैं तो जानिए इनके नुकसान के बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.