स्वास्थ्य

Health Care: इन चीजों का सेवन बासी कभी न करें बिगड़ सकती है तबियत, आलू भी है हानिकारक

Health Tips: यदि आप भी बचा हुआ खाना खाते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि ये चीजें सेहत को कई सारे नुकसान पंहुचा सकती हैं, वहीं बॉडी को अनेकों समस्यायों का भी सामना करना पड़ सकता है।
 

May 13, 2022 / 08:28 pm

Neelam Chouhan

side effects of eating stale food

Health Tips:बहुत से लोग एक दिन का बासी खाना दूसरे दिन खाना पसंद करते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं तो शरीर को कई सारी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है, बासी फ़ूड खाने से पेट से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पेट दर्द से लेकर शरीर को अन्य कई सारी समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको इन फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिनका सेवन आपको बासी कभी नहीं करना चाहिए। वरना सेहत को कई सारी समस्याएं हो सकती हैं।
 
ज्यादा तला-भुना खाना
आजकल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गयी है कि अक्सर लोग ज्यादा तला-भुना खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, कई लोग खाने को पैक करा के उसे दूसरे दिन खाते हैं, ऐसे में सेहत को कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए आपको कभी भी बासी या बचा हुआ खाना नहीं खाना चाहिए। फ्राइड फ़ूड सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है, वहीं यदि उन्हें दोबारा गर्म करके खाया जाता है, तो सेहत को कई सारी प्रॉब्लम हो सकती हैं।
 
चुकंदर
चुकंदर का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, वहीं ये खून को कंट्रोल कर ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में भी मदद करता है। लेकिन कभी भी चुकंदर का बासी सेवन नहीं करना चाहिए। चुकंदर या इससे बनी चीजों को कभी दूसरे दिन नहीं खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मोमोज ज्यादा खाते हैं तो हो जाइए सावधान, डायबिटीज से लेकर कब्ज सहित हो सकती हैं ये समस्याएं
 
चावल
चावल का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, चावल यदि ज्यादा देर तक रखें तो इसमें से नाइट्रोमाइन नामक तत्व निकलने लगते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा नुकसानदेह होते हैं, इसलिए बासी चावल को न खाने कि सलाह दी जाती है, ताकि शरीर स्वस्थ रहे और शरीर से जुड़ी कई दिक्क्तें भी दूर हो जाएँ।

यह भी पढ़ें: स्वाद बढ़ाने के चक्कर में रुमाली रोटी का करते हैं सेवन तो सेहत को हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं
 
आलू
यदि आप बासी आलू का सेवन करते हैं तो इसमें कुछ समय के बाद क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नामक बक्टेरिया पनपने लग जाता है, ये बैक्टेरिया यदि ज्यादा मात्रा में शरीर में पहुंच जाता है तो बॉडी को अनेकों दिक्क्तें होने लग जाती हैं, जैसे कि धुंधला दिखना, चीजों का सही से दिखाई न पड़ना आदि। इसलिए बासी आलू का सेवन कभी भी ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: स्ट्रेस और थकान की वजह से आंखों में हो सकती हैं ये समस्याएं, इन उपायों से पाएं राहत

Hindi News / Health / Health Care: इन चीजों का सेवन बासी कभी न करें बिगड़ सकती है तबियत, आलू भी है हानिकारक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.