पाचन तंत्र को मजबूत करना चाहते हैं तो खाली पेट कभी भी जूस का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। वहीं पेट में दर्द, गैस की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
जूस का रोजाना सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द माना जाता है, क्योंकि ये विटामिन से लेकर मिनरल्स तक कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट जूस के सेवन से शरीर को कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं, उनमें से एक है शुगर लेवल का बढ़ना। वहीं डायबिटीज के पेशेंट को खाली पेट जूस का सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
अक्सर लोग धूप से आने के बाद जूस का सेवन कर लेते हैं, इनका सेवन वहीं सेहत को कई सारे नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए कभी भी धूप से आने के बाद जूस का सेवन न करें। वहीं कोशिश करें कि कम से कम आधे घंटे का गैप भी जरूर लें। ताकि बॉडी में किसी प्रकार की समस्या न आए।