scriptHealth Tips: खाली पेट न करें जूस का सेवन, एसिडिटी से लेकर हाई ब्लड शुगर का बढ़ सकता है खतरा | side effects of drinking juice on an empty stomach | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips: खाली पेट न करें जूस का सेवन, एसिडिटी से लेकर हाई ब्लड शुगर का बढ़ सकता है खतरा

सुबह खाली पेट जूस के रोजाना सेवन से पेट में दर्द, गैस, एसिडिटी के जैसी कई सारी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ही कुछ खा के ही जूस का सेवन करना चाहिए।
 

Apr 20, 2022 / 05:31 pm

Neelam Chouhan

खाली पेट न करें जूस का सेवन, खराब पाचन तंत्र से लेकर हाई ब्लड शुगर लेवल का बढ़ सकता है खतरा, जानिए

side effects of drinking juice on an empty stomach

जूस का सेवन आमतौर पर फ़ायदेमन्द माना जाता है क्योंकि ये बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, वहीं इनमें विटामिन्स की मात्रा भी भरपूर होते है। लेकिन क्या आपको पता है कि जूस का यदि आप खाली पेट सेवन करते हैं तो ये नुकसानदेह भी साबित हो सकते हैं। रोजाना खाली पेट सेवन से पेट दर्द, पेट में गैस के जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि खाली पेट जूस के सेवन को अवॉयड करें और हमेसा कुछ खा के ही इनका सेवन करें।
जानिए खाली पेट जूस के रोजाना सेवन से होने वाले इन नुकसानों के बारे में।
पाचन तंत्र हो सकता है खराब
पाचन तंत्र को मजबूत करना चाहते हैं तो खाली पेट कभी भी जूस का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। वहीं पेट में दर्द, गैस की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
 
शुगर लेवल को बढ़ा सकता है
जूस का रोजाना सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द माना जाता है, क्योंकि ये विटामिन से लेकर मिनरल्स तक कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट जूस के सेवन से शरीर को कई समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं, उनमें से एक है शुगर लेवल का बढ़ना। वहीं डायबिटीज के पेशेंट को खाली पेट जूस का सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
 
धूप से आने के बाद तुरंत जूस का सेवन न करें
अक्सर लोग धूप से आने के बाद जूस का सेवन कर लेते हैं, इनका सेवन वहीं सेहत को कई सारे नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए कभी भी धूप से आने के बाद जूस का सेवन न करें। वहीं कोशिश करें कि कम से कम आधे घंटे का गैप भी जरूर लें। ताकि बॉडी में किसी प्रकार की समस्या न आए।
यह भी पढ़ें: डायबिटीज को कंट्रोल में रखना है, तो इस आयुर्वेदीक नुस्खे को आजमा कर देंखे

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Health Tips: खाली पेट न करें जूस का सेवन, एसिडिटी से लेकर हाई ब्लड शुगर का बढ़ सकता है खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो