स्वास्थ्य

Side Effects Of Rice: चावल का करते हैं ज्यादा मात्रा में सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Side Effects Of Rice: चावल का सेवन आप करते ही होंगें, लेकिन क्या आपको पता है कि चावल का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो शरीर को अनेकों दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।

Feb 01, 2022 / 06:47 pm

Neelam Chouhan

Side Effects Of Rice

Side Effects Of Rice:चावल की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है लेकिन वहीं यदि चावल का सेवन यदि आप ज्यादा मात्रा में करते हैं तो इससे शरीर को अनेकों दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। चावल का ज्यादा मात्रा में सेवन से आपके पेट से जुड़ी कई दिक्क्तें हो सकती हैं, वहीं इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से आपका वेट भी बढ़ सकता है।
आइए जानते हैं चावल के सेवन से आपको कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं।
आलस की वृद्धि होती जाती है
यदि आप चावल का ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे आलस की वृद्धि होती है, वहीं ये मोटापे को भी बढ़ाता है, इनके ज्यादा मात्रा में सेवन से आपको नींद भी ज्यादा आती है। इसलिए इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से शरीर में लंबे समय तक आलस बना रहता है। वहीं कामकाज की क्षमता के ऊपर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
डायबिटीज
यदि आप ज्यादा मात्रा में चावल का सेवन करते हैं तो आपको अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है,चावल में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, वहीं इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है। इसलिए इसका सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए, इसके सेवन से डायबिटीज की बीमारी का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं आप राइस की जगह ब्राउन राइस का सेवन कर सकते हैं।
वेट बढ़ना शुरू हो जाता है
ज्यादा मात्रा में चावल का सेवन करते हैं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं, वहीं चावल के सेवन से अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए यदि आप चावल का सेवन करते हैं तो इससे वजन बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए चावल का सेवन से आपको ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें इन कम कैलोरी वाले अनाजों को, फिट रहने में भी करेंगें मदद

पेट में दर्द की समस्या बनी रह सकती है
चावल का यदि आप ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे आपके पेट में दर्द बना रह सकता है,वहीं इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से आपके पाचन तंत्र के ऊपर भी बुरा इफ़ेक्ट पड़ता है, इसलिए आपको एक लिमिटेड मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा मात्रा में चावल के सेवन से आपके पेट में दर्द और गैस के जैसी अन्य दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
गैस की समस्या हो सकती है
यदि आप चावल का सेवन अधिक मात्रा में कर लेते हैं तो इसके सेवन से आपको गैस की समस्या भी हो सकती है, वहीं इसके ज्यादा मात्रा में सेवन से आपके पेट फूलने कि दिक्कत भी आ सकती है इसलिए आपको चावल का सेवन आपको एक लिमिटेड मात्रा में ही करना चाहिए।

Hindi News / Health / Side Effects Of Rice: चावल का करते हैं ज्यादा मात्रा में सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.