स्वास्थ्य

जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी, 22 पद खाली, बढ़ रहा दबाव

बालोद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन मरीजों की सेहत की देखभाल करने स्टाफ नर्सों की कमी है। शासन से स्टाफ नर्सों की भर्ती करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक पर्याप्त भर्ती नहीं की गई है।

बालोदApr 30, 2024 / 11:40 pm

Chandra Kishor Deshmukh

District Hospital Balod बालोद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन मरीजों की सेहत की देखभाल करने स्टाफ नर्सों की कमी है। शासन से स्टाफ नर्सों की भर्ती करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक पर्याप्त भर्ती नहीं की गई है। जिला व एमसीएच अस्पताल में कुल 64 स्टाफ नर्स के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से मात्र 42 पद ही भरे हैं। वहीं अभी भी 22 पद स्टाफ नर्स के पद खाली हैं। अब स्टाफ नर्स की भर्ती कब होगी। इसकी जानकारी शासन व प्रशासन से ही मिल सकती है।

यहां 50 मरीजों के पीछे दो स्टाफ नर्स

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में चिकित्सकों की भी कमी है। यहां 50 मरीजों के पीछे दो स्टाफ नर्स ही अपनी सेवाएं दे रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में नर्सों के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है।

जानें जिला अस्पताल की स्थिति

प्रतिदिन 400 करीब ओपीडी मरीज
40 से 50 मरीज रोजाना भर्ती
30-35 मरीज रोजाना डिस्चार्ज
200 बिस्तर अस्पताल

यह भी पढ़े :

राजहरा का साइड डेम जलाशय लौह अयस्कों के कणों से पटा

जानें स्टाफ नर्स की स्थिति

अस्पताल – स्वीकृत पद – कार्यरत – रिक्त
मातृ शिशु अस्पताल – 36 -18 -18
जिला अस्पताल – 28 -24 – 4

शासन को दी गई जानकारी

सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने बताया कि जिला अस्पताल व मातृ शिशु अस्पताल में स्टाफ नर्स की कमी है। हमने शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य संचनालय को भी इसकी जानकारी दे दी है।

Hindi News / Health / जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी, 22 पद खाली, बढ़ रहा दबाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.