कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली BioNTech अब बनाएगी मलेरिया की वैक्सीन
देश में विभिन्न राज्यों के कुल 70 जिलों में ICMR द्वारा किए गए राष्ट्रीय सीरो सर्वे के निष्कर्षों को मंत्रालय ने साझा किया। आंकड़ों पर नजर डालें तो देखेंगे कि टीकाकरण में अव्वल राज्य केरल सबसे सबसे पिछड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश में सर्वेक्षण की गई आबादी में सीरोप्रीवैलेंस सबसे ज्यादा है। कोरोना एंटीबाडी के मामले में राजस्थान की स्थिति भी अच्छी है।
कंप्यूटर का अधिक इस्तेमाल भी है सेहत के लिए बड़ा खतरा, जानिए इसके नुकसान
राज्यवार सीरोप्रीवैलेंस की स्थिति
मध्य प्रदेश – 79 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 58 प्रतिशत
केरल – 44.4 प्रतिशत
राजस्थान – 76.2 प्रतिशत
बिहार – 75.9 प्रतिशत
गुजरात – 75.3 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश -71.0 प्रतिशत
कर्नाटक – 69.8 प्रतिशत
तमिलनाडु – 69.2 प्रतिशत
ओडिशा – 68.1 प्रतिशत
पंजाब – 66.5 प्रतिशत
तेलंगाना – 63.1 प्रतिशत
असम – 50.3 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 60.9 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 74.6 प्रतिशत
आंध्र प्रदेश – 70.2 प्रतिशत
डाइटिंग और मेहनत के बावजूद वजन कम नहीं होने के ये हो सकते हैं कारण, यहां पढ़ें
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के चौथे दौर के सीरो सर्वे में अलग-अलग राज्यों की आबादी में एंटीबॉडी की मौजूदगी का ब्यौरा दिया गया है। इस साल जून और जुलाई के बीच क़रीब 29 हज़ार लोगों पर यह सर्वे किया गया है जो दिखाता है , सर्वे के मुताबिक, भारत की एक तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी मौजूद है।