स्क्रब टाइफस वह बीमारी है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाली होती है। स्क्रब टाइफस के लक्षण कई अन्य वेक्टर जनित या रिकेट्सियल बीमारियों के लक्षणों के समान होते हैं। इसमें बेक्टीरिया एक तरह का एंडोटॉक्सिन छोड़ते हैं जिससे बुखार चढऩे लगता है। इसके बैक्टीरिया माइट्स के काटने से फैलते हैं।
बुखार आना, ठंड लगना
सिरदर्द शरीर में दर्द
चकत्ते और मांसपेशियों में दर्द लिम्फ नोड्स का बढऩा कोमा की स्थिति में चले जाना। एंटीबायोटिक्स से इलाज
आमतौर पर माइट्स के काटने के 10 दिनों के भीतर इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। यदि इस रोग के लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें। एंटीबायोटिक्स से इस बीमारी से पीडि़त मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। लेकिन समय पर इलाज न मिलने पर यह रोग गंभीर हो जाता है। बुखार ब्रेन तक पहुंच सकता है और मरीज कोमा में जा सकता है।
– हाउस पैट्स की स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्हें समय-समय पर कंंघी करते रहें, रोजाना नहलाएं। अपने बिस्तरों से उन्हें दूर रखें।
– चादरें, कम्बल व अन्य कपड़ों को गर्म पानी में धोएं।
– अपने कपड़े, कंघे और तौलिए को किसी अन्य को उपयोग न करने दें।
– कारपेट में बारीक नमक छिडक़कर वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें।
– घर के कोनों में नीलगिरि के तेल का स्प्रे करें।
– बोरेट एसिड का भी कोनों में छिडक़ाव कर सकते हैं।
– पालतू जानवरों के कंघी करने के बाद रोजमैरी ऑयल, सिट्रस ऑयल लगा सकते हैं।
– -डॉ. सुधीर गांगेय, फिजिशियन, भिलाई, छत्तीसगढ़