लो बीपी और हाइपरटेंशन के कारण इन अंगों को होता है नुकसान : Ratan Tata Death
आंखों के नुकसान डायबिटीज के रोगियों में उच्च रक्तचाप के कारण आंखों की नसों को क्षति पहुंचने का जोखिम बढ़ जाता है। डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों को पहले से ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका इम्यून सिस्टम या रिकवरी सिस्टम कमजोर हो जाता है। उच्च रक्तचाप के चलते डायबिटीज से प्रभावित मरीजों की आंखों की नसें फट सकती हैं या सही तरीके से कार्य करना बंद कर सकती हैं। किडनी फेल होने का डर उच्च रक्तचाप के कारण किडनी संबंधी बीमारियाँ या किडनी फेलियर हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जिन व्यक्तियों को उच्च रक्तचाप की समस्या होती है, उनमें स्ट्रोक का जोखिम भी अधिक होता है। यह स्ट्रोक कई बार जानलेवा साबित हो सकता है, क्योंकि यह मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को भी प्रभावित कर सकता है।
दिमाग को नुकसान ब्लड प्रेशर के अत्यधिक बढ़ने से मस्तिष्क की कोशिकाओं को गंभीर नुकसान हो सकता है। जब ब्लड प्रेशर बहुत अधिक होता है, तो मस्तिष्क की कोशिकाएं फटने का जोखिम बढ़ जाता है, जो कि जीवन के लिए खतरा बन सकता है।
डिसक्लेमरः खबर में दी गई जानकारी सिर्फ मीडिया रिर्पाट पर आधारित है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।