घाटों पर चलेगा जागरूकता अभियान प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि देव दीपावली पर देश भर से काशी में आने वाली जनता को जागरूक करने के लिए गाय घाट, पंचगंगा घाट, क्षेमेश्वर घाट और निषाद घाट पर पर कटआउट लगाकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा की स्वस्थ व्यक्ति हर सप्ताह प्लेटलेट्स दान कर सकते है। बशर्ते प्लेटलेट्स दान के पूर्व कुछ नियम है उसका पालन जरूरी है। ब्लड और प्लेटलेट्स दान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।
शतकीय दान करने वाले होंगे सम्मानित प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया की शतकीय प्लेटलेट्स दान करने वाले योद्धाओं को काशी घाट वॉक क्षमेश्वर घाट पर सम्मानित करेगा। साथ ही इस जागरूकता अभियान से ज्यादा से ज्यादा समाजसेवी युवाओं को जोड़ने का काम करेगा ताकि भविष्य में मरीजों को तत्काल राहत दिलाने में मदद मिले। गौरतलब है कि प्रो. विजयनाथ मिश्र की पहल पर काशी की प्राचीन संस्कृति और घाटों के महत्व से रूबरू कराने के लिए चार वर्ष पूर्व घाट वॉक नामक पहल की गई। काशी के हर वर्ग के संभ्रांत जन इस पहल से जुड़ चुके हैं। रोजना सभी लोग वॉक के लिए एकत्र होने के साथ काशी की विरासत के संरक्षण के साथ देश-दुनिया के महत्व के विषयों पर चर्चा करते हैं।