आपने कई लोगों से सुना होगा कि उन्हें म्यूजिक सुनकर आरामदायक नींद आ जाती है, तो अब आप भी अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनते हुए आराम से सो सकेंगे। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि म्यूजिक की फ्रीक्वेंसी 432 हर्ट्ज की हो। दरअसल, पटना एम्स ने एक रिसर्च में पाया है कि 432 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर कोई म्यूजिक सुनें और ट्यून को एंजॉय करते-करते लेटकर आंखें बंद कर लेने से आप आरामदायक नींद सो सकेंगे।
एम्स में फिजियोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. कमलेश झा का कहना है, हमने लोगों की नींद की समस्या को लेकर रिसर्च किया है। इस रिसर्च में हमने 30 से 40 आयु वर्ग के 50 से अधिक स्वस्थ लोगों को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि रिसर्च में शामिल लोगों को कोई दिमागी बीमारी या परेशानी नहीं थी, लेकिन उन्हें नींद नहीं आ रही थी।