scriptPainkiller side effects : हर दर्द में पेनकिलर खाना बंद करें, जानें इसके खतरनाक साइड इफेक्ट | Painkiller side effects | Patrika News
स्वास्थ्य

Painkiller side effects : हर दर्द में पेनकिलर खाना बंद करें, जानें इसके खतरनाक साइड इफेक्ट

Painkiller side effects : अगर शरीर में कहीं भी छोटा मोटा भी दर्द होता है तो पेन किलर खाना दर्द को खत्म करने का सबसे आसान और इफेक्टिव तरीका माना जाता है। लेकिन क्या जानते हैं पेन किलर खाना जितनी जल्द आपको फायदा पहुंचा सकता है उतना ही इस चीज का आपको नुकसान भी होता है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 02:06 pm

Manoj Kumar

Painkiller side effects painkiller medicine Effect of painkillers on the liver

Painkiller side effects painkiller medicine Effect of painkillers on the liver

Painkiller side effects : पेन किलर खाना किसी भी प्रकार के दर्द से राहत पाने का सबसे आसान तरीका है। परंतु पेन किलर खाने से आपको कई प्रकार की अन्य समस्या भी हो सकती है। रोज़मर्रा में होने वाले सिरदर्द, पैर दर्द या हल्के बुख़ार में फौरन राहत पाने के लिए अक्सर लोग बिना सोचे समझे ही पेन किलर खा लेते हैं।
हम सभी जानते हैं कि दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। बावजूद इसके हम सभी ये गलती कर बैठते है। आपको चाहिए की आप दवाइयों के जगह नेचुरल पेन किलर का यूज करें। जैसे की हल्दी , लौंग आदि ये सभी नेचुरल पेन किलर हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

Painkiller side effects : पेन किलर का जरूरत आपको कब पड़ सकती है

सिर दर्द , बदन दर्द, थकान , बुखार , दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर लोग पेन किलर का सहायता लेते हैं परंतु यह आपको नुकसान देता है। और आपके लिए कई प्रकार की बीमारी ले कर आता है। पेन किलर आपको तुरंत तो राहत दे देता है परंतु अस्थाई रूप से आप के लिए समस्या पैदा करता है।
यह भी पढ़ें : Dates for weight gain : वजन बढ़ाने में खजूर है राम बाण

Painkiller side effects : पेन किलर का लिवर पर प्रभाव

Painkiller side effects painkiller medicine Effect of painkillers on the liver
Painkiller side effects painkiller medicine Effect of painkillers on the liver

फौरन आराम के लिए लोग एस्प्रिन (साल्ट)- डिस्प्रिन, कॉम्बीफ्लेम, ब्रूफेन, डाइक्लोरान दवाएं लेते हैं। डिस्प्र्रिन खून को पतला करके इसे धमनियों में इकट्ठा नहीं होने देती जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। जबकि कॉम्बीफ्लेम, ब्रूफेन और डाइक्लोरान बुखार, सिरदर्द व बदनदर्द में ली जाती हैं।

बिना डॉक्टर के पेन किलर खाना आपके सेहत के लिए अच्छा नहीं है आपको चाहिए की पेन किलर खाने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य लें। अधिक पेन किलर खाने से आपको व्यक्ति में चिड़चिड़ापन, याददाश्त कमजोर होना, उदासी या भ्रम के लक्षण आने लगते हैं।

Painkiller side effects : कैसे जानें की पेन किलर से हुआ है बुरा असर

Painkiller side effects

अगर आपके शरीर पर पेन किलर खाने का कोई असर न हो तो आपको इस बात का अंदाजा लगा लेना चाहिए की यह पैन किलर को खाने का ही दुष्प्रभाव है।

पेनकिलर खाने से हुए बुरे असर को जानने के लिए ध्यान दें इन संकेतों पर:

1. पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं

  • लगातार पेट दर्द, गैस, एसिडिटी, या मितली।
  • उल्टी में खून आना या काले रंग का मल।

2. लिवर और किडनी पर असर

  • पेशाब में कमी या रंग गहरा होना।
  • आंखों या त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)।
  • थकान या कमजोरी महसूस होना।

3. दिल और रक्तचाप से जुड़ी समस्याएं

  • धड़कनों का तेज या अनियमित होना।
  • सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत।

4. एलर्जी और त्वचा से जुड़े लक्षण

  • त्वचा पर रैशेज, खुजली, सूजन।
  • अचानक सांस फूलना या गले में सूजन।

5. लंबे समय तक असर

  • भूख कम लगना।
  • वजन में अचानक कमी।
  • बार-बार सिरदर्द या चक्कर आना।
क्या करें:
अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। पेनकिलर का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना न करें और इसे लंबे समय तक लगातार लेने से बचें।

कैसे पाएं सर्दियों में जोड़ो के दर्द से राहत- watch video

अस्वीकरण: यह सामग्री और इसमें दी गई सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी योग्य चिकित्सकीय सलाह का स्थान नहीं लेती। हमेशा अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टर से परामर्श करें। patrika.com इस जानकारी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Hindi News / Health / Painkiller side effects : हर दर्द में पेनकिलर खाना बंद करें, जानें इसके खतरनाक साइड इफेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो