स्वास्थ्य

ज़ायकेदार खाने के साथ ‘प्लास्टिक’ का जहर: ऑनलाइन ऑर्डर करते समय रहें सतर्क

आज हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पिज्जा, बर्गर से लेकर लंच व डिनर मंगवा रहा है। खाना गर्म रहे, इसके लिए होटल व रेस्टोरेंट वाले इन्हें प्लास्टिक कंटेनर, पॉलीथिन में पैक करके डिलीवर कर रहे हैं।

जयपुरJun 25, 2024 / 11:58 am

Manoj Kumar

packaged food in plastic

चित्तौड़गढ़. आज हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पिज्जा, बर्गर से लेकर लंच व डिनर मंगवा रहा है। खाना गर्म रहे, इसके लिए होटल व रेस्टोरेंट वाले इन्हें प्लास्टिक कंटेनर, पॉलीथिन में पैक करके डिलीवर कर रहे हैं। लोगों को खाना तो टेस्टी मिल रहा है, लेकिन इसमें मिला हानिकारक व जानलेवा पॉलीथिन कार्बन दिखाई नहीं दे रहा है। जो जाने अनजाने ही सही किंतु हर ऑनलाइन डिलीवर हुए खाने की चीजों में मुत में दिया जा रहा है। ये खाना जितना स्वादिष्ट है, उतना ही मानव शरीर के लिए खतरनाक भी है।

धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगता है प्लास्टिक Plastic starts causing harm slowly

प्लास्टिक खाने के कंटेनर से लेकर पानी बोतल तक स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा रही है। प्लास्टिक कंटेनर या पॉलीथिन से कार्बन बनते हैं, जब गर्म खाना इनमें रखा या पैक किया जाता है तो हानिकारक कैमिकल मिल जाने से खाना जहरीला हो जाता है। जो धीरे-धीरे बॉडी को नुकसान पहुंचाने लगता है। इनमें सबसे बड़ा खतरा कैंसर का होता है। इसके अलावा फूड प्वाइजनिंग, अस्थमा, डायबिटीज, इंसुलिन प्रतिरोध, हाई ब्लडप्रेशर और प्रजनन क्षमता जैसी कई बीमारियां भी खाने के साथ मुत में मानव शरीर में पहुंचती है।

प्लास्टिक की जगह कई ऑप्शन There are many options instead of plastic

Poison from hot food and plastic
पॉलीथिन हो या प्लास्टिक कंटेनर ये सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। अगर गर्म खाना प्लास्टिक के संपर्क में आता है तो ये खाने में मिलकर उसे हेल्दी की बजाय जहरीला बना देता है। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह बाजार में कई ऑप्शन है जिनका प्रयोग खाना पैक करने में किया जा सकता है, जिससे सेहत के साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।
इनका कहना है
प्लास्टिक कंटेनर और पॉलीथिन में ऐसे पदार्थ होते हैं जो हार्मोन को प्रभावित कर सकते हैं और हमारे अंत:स्रावी और प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। प्लास्टिक में पैक खाद्य और पेय पदार्थ कार्सिनोजेन के रूप में कार्य कर सकते हैं, खासकर जब उच्च तापमान के सम्पर्क में आते हैं तो इससे शरीर में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. अनीस जैन, उप प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, चित्तौड़गढ़

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / ज़ायकेदार खाने के साथ ‘प्लास्टिक’ का जहर: ऑनलाइन ऑर्डर करते समय रहें सतर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.