ओमिक्रोन से संक्रमित कई लोगों में पेट खराब होने के लक्षण भी दिख रहे हैं।
Omicron diet: ओमिक्रोंन से बचने के लिए अपनाए WHO की बताई डाइट
कोरोना वायरस के लक्ष्ण में लगातार बदलाव हो रहे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर में तेज बुखार और बदन दर्द हो रहा था, वहीं तीसरी लहर गले में खराश सबसे प्रमुख हो गया है। गले में खराश के साथ सिर दर्द इसके लक्षण है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को इसे लेकर चेताया है। साथ ही राज्यों को निर्देश दिया है जिस व्यक्ति के गले में खराश है, सिर दर्द है, उन्हें भी कोरोना वायरस की जांच जरूर करानी चाहिए। साथ ही अब ओमिक्रोंन के लक्षणों में यह बात सामने आ रही है की यदि आपके पेट में दर्द है। यह आपको बार-बार उल्टी हो रही है। आपको किसी भी प्रकार का खाना पच नहीं रहा तो यह भी लक्षण हो सकते हैं।सावधानी
पेट दर्द उल्टी जैसी समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्तर पर कुछ सावधानी बरतें जैसा कि हम सभी जान रहे हैं कि अभी कोरोना का खतरा पूरी तरीके से टला नहीं है। तो आपको चाहिए कि आप ज्यादातर अपने घर का खाना ही खाए । बाहर के या कहीं भी इधर-उधर के फूड को ना खाएं । हो सके तो अपने साथ टिफिन रखा करें और सारे अनुदेश का पालन करें।