प्रोटीन एचकेडीसी-1 ऐसे करता है काम माइटोकॉन्ड्रिया कोशिका के लिए ऊर्जा बनाने का कार्य करता है। माइटोकॉन्ड्रिया क्षतिग्रस्त हो जाता है तो इसे हटा दिया जाना चाहिए, ताकि कोशिका जीवित रह सके। शोध में पाया गया कि प्रोटीन एचकेडीसी-1 और टीएफईबी नाम का एक अन्य प्रोटीन मिलकर क्षतिग्रस्त माइटोकॉन्ड्रिया को हटा देते हैं। एचकेडीसी-1 को कम करने से लाइसोसोम की मरम्मत में बाधा आती है। इसके कारण ही लाइसोसोम सुरक्षित रहता है।