गर्भावस्था के दौरान नियमित तौर पर आपके बढ़े हुए पेट का माप लेती रहेंगी, ताकि पता चल सके कि शिशु का विकास कैसे चल रहा है
वजन का न बढ़ना है किस और संकेत
अगर आपक वजन ना बढ़े तो ये आपके हेल्थ के लिए ठीक नहीं हो सकता है। ये आपके बच्चे के हेल्थ पर असर डाल सकता है। ऐसे में डाक्टर से आपको जरुर संपर्क करना चहिए हो सकता है की आपके बच्चे का संपूर्ण विकास न हो रहा हो।
वजन कम होना यानी अंडरवेट और गर्भावस्था का मेल सही नहीं है। कंसीव करने से पहले महिला का कम से कम 45 कि.ग्रा वजन होना सही है। इससे कम वजन को प्रेग्नेंसी के लिए अंडरवेट कहा जाता है। जिन महिलाओं का 45 कि.ग्रा से कम वजन है उन्हें गर्भवती होने से पहले 12 सा 18 कि.ग्रा वजन बढ़ा लेना चाहिए।
Best Weight Loss Diet : 2022 में वजन कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाइट
आप किन कारणों से हो सकते हैं अंडरवेट पोषक तत्वों जैसे कि आयरन और फोलेट की कमी होती है जिससे मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है।प्रेग्नेंसी के दौरान अंंडरवेट हैं तो आपके सिजेरियन ऑपरेशन करवाने की ज्यादा संभावना है।