scriptस्टेम सेल आधारित थेरपीज से स्वास्थ्य समाधान पर फोकस | Patrika News
समाचार

स्टेम सेल आधारित थेरपीज से स्वास्थ्य समाधान पर फोकस

मुंबई. अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेम सेल थेरेपी एंड रिसर्च (जिओस्टार) मेडिकल साइंस में अग्रणी प्रगति कर रहा है, जो विश्व में और भारत में असंख्य डिजनरेटिव और आनुवंशिक रोगों के लिए अभिनव समाधान प्रदान करता है। कंपनी का लक्ष्य अपने परिचालन का विस्तार करना और अत्याधुनिक एवं अद्वितीय स्टेम सेल आधारित […]

जयपुरJun 14, 2024 / 12:06 am

Jagmohan Sharma

मुंबई. अमेरिका स्थित ग्लोबल लीडर ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेम सेल थेरेपी एंड रिसर्च (जिओस्टार) मेडिकल साइंस में अग्रणी प्रगति कर रहा है, जो विश्व में और भारत में असंख्य डिजनरेटिव और आनुवंशिक रोगों के लिए अभिनव समाधान प्रदान करता है। कंपनी का लक्ष्य अपने परिचालन का विस्तार करना और अत्याधुनिक एवं अद्वितीय स्टेम सेल आधारित रिजनरेटिव थेरपीज और प्रोडक्ट्स के साथ मानव रोगों के इलाज की खोज और विकास पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ स्वास्थ्य सेवा समाधान पेश करना है। रिजनरेटिव मेडिसीन उन बीमारियों के इलाज का वादा करती है जिन्हें पहले लाइलाज माना जाता था। जिओस्टार की शुरुआत अत्याधुनिक और अद्वितीय स्टेम सेल आधारित उपचारों और प्रोडक्ट्स के साथ मानव रोगों के इलाज की खोज और विकास के दृष्टिकोण और प्राथमिक फोकस के साथ की गई थी। जिओस्टार की स्थापना विज्ञान और व्यवसाय के क्षेत्र के दो लीडर्स अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक डॉ. आनंद श्रीवास्तव और सीईओ एवं सह-संस्थापक देवेन पटेल द्वारा की गई थी। कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में है। जिओस्टार ने अमेरिका, भारत, मैक्सिको, कोस्टा रिका, चीन में अत्याधुनिक स्टेम सेल उपचार अस्पताल और अनुसंधान संस्थान स्थापित किए है और थाईलैंड, दुबई, कुवैत, तुर्की, फिलीपींस, ग्रीस, ब्राजील और बहामास तक विस्तार करने की योजना बनाकर अपने दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक साकार किया है।

Hindi News/ News Bulletin / स्टेम सेल आधारित थेरपीज से स्वास्थ्य समाधान पर फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो