scriptCancer को लेकर नई अपडेट, 1965 – 1996 के बीच जन्में लोगों को Cancer का खतरा ज्यादा | New update regarding cancer, people born between 1965 and 1996 are at risk of cancer | Patrika News
स्वास्थ्य

Cancer को लेकर नई अपडेट, 1965 – 1996 के बीच जन्में लोगों को Cancer का खतरा ज्यादा

Cancer : कैंसर को एक भयावह बीमारियों में गिना जाता है। हम देखते है कि कुछ लोगों का इसका ज्यादा शिकार होना पड़ता है। कई नई अपड़ेट को लेकर सामने आया है कि कैंसर 1965 से लेकर 1996 के बीच के लोगों को और के बजाए ज्यादा होता है।

जयपुरAug 29, 2024 / 10:49 am

Puneet Sharma

Cancer_1669f3

Cancer_1669f3

Cancer : कैंसर को एक भयावह बीमारियों में गिना जाता है। हम देखते हैं कि कुछ लोगों को इसका ज्यादा शिकार होना पड़ता है। कई नई अपड़ेट को लेकर सामने आया है कि कैंसर 1965 से लेकर 1996 के बीच के लोगों को ओर के बजाए ज्यादा होता है।
कैंसर (Cancer) को एक जानलेवा बीमारी माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि इस से बचा नहीं जा सकता है। यदि हम कैंसर के लक्षणों को पहचान ने में सक्षम है तो हम इस से बच सकते हैं। कैंसर को शरूआती लक्षणों में पहचान पाना ही इसका बचने का उपाय है। जानकारी हो, जेन जेड और मिलेनियल्स जनरेशन की यह लड़ाई किसी एक कैंसर के साथ नहीं बल्कि 17 तरह के कैंसर से है। इसके पीछे का कारण और इससे बचने के उपाय क्या है, चलिए जानते हैं-

इन 17 तरह के कैंसर से पहले के लोगों को खतरा People who are pre-existing are at risk of these 17 types of cancer

  • कोलोरेक्टल कैंसर
  • एंडोमेट्रियल कैंसर
  • पेनक्रियाटिक कैंसर
  • किडनी कैंसर
  • लिवर कैंसर
  • थायराइड कैंसर
  • गॉल ब्लैडर कैंसर
  • मल्टीपल मायलोमा
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • लेकिमिया
  • नॉन-हॉजकिन लिंफोमा
  • ओवेरियन कैंसर
  • गैस्ट्रिक कैंसर
  • भोजन – नली का कैंसर
  • ब्रेन कैंसर
  • सर्वाइकल कैंसर
  • ओरल और फैरिंजीयल कैंसर

इन कारणों से जेन जेड- मिलेनियल्स में कैंसर का जोखिम ज्यादा For these reasons, Gen Z-Millennials are at higher risk of cancer

  • जीरो फिजिकल एक्टिविटी, खराब आहार, प्रोसेस्ड और फास्ट फूड का सेवन और मोटापा ने जेन एक्स और मिलेनियल्स में कैंसर (Cancer) की बढ़ती दरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • वायु प्रदूषण, भोजन और पानी में रसायनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाले रेडिएशन तक कैंसर (Cancer) के जोखिम को बढ़ा रहे हैं।
  • ज्यादातर लोग प्रेगनेंसी लेट कर रहे हैं, जिससे ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का खतरा काफी बढ़ गया है।
  • जेन एक्स और मिलेनियल्स में जेनेटिक म्यूटेशन टेस्ट ज्यादा करवाते हैं, जो कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं।

कैंसर से बचने के उपाय Ways to avoid cancer

किसी भी बीमारी से बचने के लिए हमें अपनी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देना जरूरी होता है। क्योंकि हेल्दी लाइफस्टाइल से हम हर बीमारी से बच सकते हैं। हमें अपने खानपान की आदतों हम सुधार करना अतिआवश्यक है। गलत खानपान की वजह से बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। इसी के साथ हमें रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। जितना हो सके केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और वातावरण से दूर रहें। यदि परिवार में कैंसर (Cancer) की हिस्ट्री है तो इसके जोखिम को कम करने के लिए जेनेटिक काउंसलिंग फायदेमंद साबित हो सकती है।

Hindi News / Health / Cancer को लेकर नई अपडेट, 1965 – 1996 के बीच जन्में लोगों को Cancer का खतरा ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो